Evening News Brief: 13 मार्च को क्या है देश-दुनिया की बड़ी खबरें? देश-दुनिया ही नहीं, मनोरंजन और खेल जगत की बड़ी खबरों को जानें एक नजर में editorji के ईवनिंग ब्रीफ न्यूज में...
'नाटु नाटु' व 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की जीत पर झूमा देश, ठाकुर बोले- ये तो महज शुरुआत
'नाटु नाटु' व 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर पूरा भारत खुशी से झूम उठा है. PM नरेंद्र मोदी-गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों ही टीमों को बधाई दी है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बधाई दी और कहा- ये तो बस शुरुआत है...
Rahul Gandhi Remark: राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर हंगामा, संसद दिनभर के लिए स्थगित
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ. पहले दिन जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया. संसद की कार्यवाही इसी हंगामे की भेंट चढ़ गई.
Ind vs Aus Ahmedabad Test: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया. 5 दिन तक चले इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों टीमों ने आखिरी दिन के आखिरी सेशन में हाथ मिला लिए. इस तरह से टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
दिल्ली में 12 मार्च रहा सीजन का सबसे गर्म दिन
Delhi records the hottest day of the season : दिल्ली में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. IMD ने बताया कि ये 34.1 डिग्री सेल्सियस था.
Supreme Court: समलैंगिक विवाह से जुड़ी याचिकाओं पर संवैधानिक पीठ करेगी सुनवाई,
सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से जुड़ी याचिकाओं को संवैधानिक पीठ के सामने सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है. 5 जजों की पीठ मामले पर 18 अप्रैल को सुनवाई करेगी.
कांग्रेस नेता एसएस रंधावा का PM नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान
कांग्रेस नेता एसएस रंधावा ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा है कि आप अपने झगड़े खत्म करें और मोदी को खत्म करने की बात करें, अगर मोदी खत्म हो गए तो भारत बच जाएगा. 'मोदी साहब कहते हैं घुस के मारेंगे', पुलवामा कैसे हुआ...क्या यह चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया गया था?।
सतीश कौशिक मृत्यु: विकास मालू की दूसरी पत्नी का सनसनीखेज दावा
सतीश कौशिक की मौत के मामले में हर रोज कुछ नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है. विकास मालू की दूसरी पत्नी संदेह जता रही हैं. महिला का आरोप है कि विकास मालू ने एक्टर से 15 करोड़ रुपए लिए थे. यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उसने कौशिक को गलत दवाई खिला दी. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं
असम, कर्नाटक, मेघालय, नगालैंड, हिमाचल को राहत पैकेज की मंजूरी
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक हाईलेवल कमिटी की बैठक में असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नगालैंड को 2022 के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन, बादल फटने की आपदा से निपटने के लिए 1,816.162 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है.
Adani-महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी पर निशाना
लोकसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस का हल्ला बोल भी शुरू हो गया. अडानी-हिंडनबर्ग, महंगाई मामले को लेकर कांग्रस ने अलग अलग राज्यों में प्रदर्शन किया. कई जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.
Naatu-NaatuWon Oscars 2023: कीरवानी की स्पीच सुन भावुक हुईं Deepika Padukone
एमएम कीरवानी और चंद्र बोस जब ऑस्कर अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर आए, तो उन्होंने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) के लिए अवॉर्ड लेते हुए कहा, 'मैं कारपेंटर के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर अवॉर्ड है.' कीरावनी के भाषण के दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भावुक हो गईं. दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.