1. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 24% का उछाल
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन ( Direct Tax Collections) के प्रॉविजनल आंकड़े ( Provisional Data) जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.67 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वर्ष के मुकाबले 24.09 फीसदी ज्यादा है.
2. त्रिपुरा में PM- विश्वासघात करती हैं लेफ्ट-कांग्रेस
त्रिपुरा की रैली में PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस और वामपंथियों ने राज्य को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था. लेकिन हमारी सरकार सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा को तेज विकास की पटरी पर ले आई है.
3. BJP-RSS से कोई अदावत नहीं: मदनी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि वह RSS और उसके मुखिया को न्योता देते हैं. आइए आपसी भेदभाव और दुश्मनी को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाए और देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाएं.
यह भी पढ़ें: Lalu Prasad Yadav: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे लालू यादव, नहीं मिल पाए समर्थक
4. बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
शनिवार यानी 11 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. NIA को शक है कि यह शख्स इंटरनेट के जरिए आतंकियों के संपर्क में था.
5. मुख्तार अंसारी की बहू चित्रकूट जेल से गिरफ्तार
बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को चित्रकूट जेल से गिरफ्तार किया गया है. अब्बास की पत्नी के पास से विदेशी मुद्रा सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: खड़गे का मोदी सरकार पर हमला- संसद के अंदर या बाहर बोलने की आजादी नहीं
6. दिल्ली: बुलडोजर एक्शन पर AAP को एतराज
दिल्ली के महरौली में कथित अवैध घरों को तोड़ा जा रहा है. अब केजरीवाल सरकार ने डीडीए को विध्वंस रोकने के लिए कहा है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि नए सिरे से सीमांकन किए जाने तक निवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता है.
7. RBI के 88 हज़ार करोड़ के फर्जी दस्तावेज बरामद
CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट से RBI के 88 हज़ार करोड़ के फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. इन दस्तावेजों में RBI का स्टिकर, भारत का राजकीय प्रतीक, आरबीआई लोगो और बांड से जुड़े पेपर है.
8. तुर्की में देवदूत बन रहा है NDRF
भारत सरकार ने राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम को तुर्की भेजा है. शुक्रवार यानी 10 फरवरी को NDRF ने मलबे से एक बच्ची को रेस्क्यू किया है. इस बच्ची की उम्र महज 8 साल है.
9. एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना
एयर एशिया पर विमानन नियामक डीजीसीए ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. डीजीसीए की निगरानी अभियान में पाया गया कि पायलटों की कुशलता की जांच के दौरान तय कार्यक्रम के अनुसार एयर एशिया के पायलटों के द्वारा कुछ एक्सरसाइज नहीं किए गए.
10. भारत ने तीन दिन के अंदर जीता नागपुर टेस्ट
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह हरा दिया है. भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. कारण कंगारू टीम यह मुकाबला पारी और 132 रनों से हारी. रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.