Evening News Brief: 2024 चुनाव में मोदी Vs केजरीवाल? सोनम कपूर ने दिया बेटे को जन्म...देखें 10 बड़ी खबरें

Updated : Aug 22, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. सिसोदिया का बीजेपी पर हमला, AAP की तारीफ नहीं पचा पा रही BJP

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने CBI Raids पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दावा किया कि अगले 2-4 दिनों में उन्हें जेल भेजा जा सकता है. सिसोदिया ने कहा कि शराब घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं. BJP, AAP की तारीफ नहीं पचा पा रही है. सिसोदिया ने कहा कि  हम CBI, ED से डरने वाले नहीं, हमें नहीं झुका सकते.

2. 2024 में मोदी Vs केजरीवाल होगा मुकाबला-सिसोदिया

सिसोदिया ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी चाहती है कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ने से रोका जाए. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि वह (BJP) सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं, और 2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा.

3. बीजेपी का तंज, सिसोदिया का मान (MONEY SHH ) होगा

सीबीआई रेड पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया हो लेकिन इस घोटाले के मुख्य आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल हैं. बीजेपी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पैसा बनाया और फिर शांत हो गए, इसीलिए मनीष अब अपना नाम बदलेंगे. अब उनका नाम मनीष की जगह अब मनी श (MONEY SHH ) होगा

4. लालू युग को बदलने में जुटे तेजस्वी, मंत्रियों को दी हिदायत

बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने के बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने RJD कोटे से बने मंत्रियों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से बने मंत्री, विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रियों को पैर छुआने के कल्चर से भी बाहर आना होगा और हर वर्ग की जनता की समस्याओं का तुरंत हल करना होगा.

5. मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी

मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की धमकी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल विभाग को मिली है. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर बताया कि 26/11 जैसा (26/11-type) हमला किए जाने की सम्भावना है. कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी  (Pakistan) नंबर से धमकी की जानकारी दी गई.  

6. सोमालिया में आतंकी हमला 14 घंटे बाद खत्म, 15 की मौत

सोमालिया (Somalia) में आतंकी समूह अल-शबाब (Al-Shabaab) के बंदूकधारियों ने एक होटल (Hotel) पर हमला कर दिया. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मोहादिशु (Mogadishu) की है जहां हयात होटल पर बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दो कारों में विस्फोट किया. अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

7. मूसलाधार बारिश से हिमाचल में तबाही

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण रेलवे का चक्की पुल बह गया है. यह पुल हिमाचल औऱ पंजाब को रेल यातायात से जोड़ता था. पुल के बहने का वीडियो भी सामने आया है.  पुल टूटने से कांगड़ा का रेल से यातायात संपर्क भी पूरी तरह से कट गया है. 

8. फिर ढेर हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज. 161 पर ऑलआउट

इंडिया और जिम्बाब्वे की बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए, जिम्बाब्वे की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत को जीतने के लिए मात्र 162 रन चाहिए. 

9. सोनम कपूर बनी मां, बेटे को दिया जन्म

एक्ट्रेस Sonam Kapoor मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शनिवार दोपहर एक अपने बच्चे का स्वागत किया. सोनम कपूर की डिलीवरी का खुलासा रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने किया है. उन्होंने सोनम और आनंद के जरिए जारी किए गए एक पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी.

10. जोमैटो के 'महाकाल थाली'  एड पर बवाल, ऋतिक से माफी की मांग 
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विज्ञापन को महाकाल से जोड़ने पर विवाद हो गया है. कंपनी का यह विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है, जिसमें वो कह रहे हैं- 'थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया' इसी विज्ञापन पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कड़ा विरोध जताया है. उनका कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है. और मामले में जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगने को कहा है. 

BJPArvind KejriwalSonam KapoorManish SisodiaCBI raid

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?