1. तुनिशा मौत मामला: लव जिहाद एंगल खारिज
तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया. मुंबई पुलिस के एसीपी ने कहा कि तुनिशा की मौत ब्रेकअप की वजह से लगे सदमे को ना झेल पाने के कारण ही हुई है.
2. 4 दिन की पुलिस हिरासत में शीजान खान
तुनिशा की मौत के मामले में गिरफ्तार उनके को-एक्टर शीजान खान को मुंबई की वसई कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
3. चीन से आगरा लौटा युवक कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. युवक दो दिन पहले यानी 23 दिसंबर को चीन से लौटा था.
यह भी पढ़ें: India weather update: देश के कई शहरों का हाल बेहाल, तेजी से घट रहा तापमान
4. mann ki baat में PM बोले- कोरोना से रहें सावधान
'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना (covid) बढ़ रहा है. हमें मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है.
5. 2 जनवरी के बाद अमीन करेंगे ईदगाह का निरीक्षण
ज्ञानवापी की तर्ज पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान के निकट बनी ईदगाह की अमीन रिपोर्ट की प्रक्रिया 2 जनवरी को शुरू होगी. एक जनवरी तक अदालत में छुट्टी होने के कारण यह प्रक्रिया दो जनवरी से शुरू हो रही है.
6. लखनऊ: कोहरे की वजह से नाले में जा गिरी कार
लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. दरअसल यहां घने कोहरे के कारण एक कार नाले में जा गिरी. इस कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई.
7. दिल्ली: जांच के नाम पर लूटा 50 लाख का सोना
दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर 50 लाख रुपये के सोने के लूट मामले में पुलिस के दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किए गए हैं. आरोप है कि पहले लोगों को रोका और जांच के नाम पर पूरा सोना छीन लिया.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल ने बापू को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंच अटल बिहारी को किया नमन
8. नेपाल में भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या
नेपाल में 5 अज्ञात बंदूकधारियों ने एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोतिहारी के शिवपूजन यादव के रूप में हुई है. हत्या का कारण अभी साफ नहीं है.
9. अमेरिका में बर्फीले तूफान और बारिश का कहर
अमेरिका के बुफालो और न्यूयॉर्क शहर में बर्फीले तूफान से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. हजारों घरों और बाजारों की बत्ती गुल हो गयी.
10. चीन: शिनजियांग प्रांत में सोने की खदान धंसी
चीन के शिनजियांग प्रांत में रविवार को एक सोने की खदान धंस गई, जिसमें 18 लोग फंसे हुए हैं. घटना के समय 40 मजदूर खदान के अंदर थे, जिसमें से 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.