Air India flight: मस्कट में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग, सभी 141 यात्री सुरक्षित
मस्कट से कोच्चि आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में अचानक धुंआ उठने से हड़कंप मच इस फ्लाइट में 141 यात्री सवार थे. वहीं, चालक दल 6 सदस्य शामिल थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और फ्लाइट को कैंसल करना पड़ा.
Goa Congress Crisis : गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व CM समेत 8 विधायक BJP में शामिल
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बुधवार को राज्य के आठ विधायक हाथ का साथ छोड़ BJP में शामिल हो गए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो भी शामिल हैं. अब गोवा में कांग्रेस के 3 विधायक ही बचे हैं.
Queen Elizabeth II Funeral: ब्रिटेन की महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ब्रिटेन जाएंगी. वे 17-19 सितंबर को भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए लंदन जाएंगी. महारानी का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली में 1 अक्टूबर से मांगने पर ही मिलेगी सस्ती या मुफ्त बिजली
दिल्ली में एक अक्टूबर से सस्ती और मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी. सरकार ने ऐलान किया है कि अब सिर्फ़ उन्हीं लोगों को बिजली पर सब्सिडी (subsidy on electricity) मिलेगी जो एक फार्म भर के जमा करेंगे. इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को अपना नाम, सीए नंबर और पता यानि एड्रेस की डिटेल दर्ज करनी होगी.
SCO Summit: एससीओ शिखर सम्मेलन से अलग मोदी और पुतिन करेंगे मुलाकात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस सप्ताह उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे. अभी तक मोदी का चीनी राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम तय नहीं है.
Gujrat News: अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने से आठ मजदूरों की मौत
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग निर्माण कार्य में लगे मजदूर थे.
Jammu Bus Accident: पुंछ में बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत, 28 घायल
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस ने नियंत्रण खो दिया औऱ गहरी खाई में गिर गई. जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए.
Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ
सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन (Jacqueline Fernandez) फंसती दिख रही हैं. बुधवार को जैकलीन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर पहुंची. जहां अधिकारियों ने एक्ट्रेस से कई घंटों तक पूछताछ की.
WPI Inflation: थोक महंगाई दर पर राहत, अगस्त में मुद्रास्फीति घटकर 12.41 प्रतिशत हुई
थोक मूल्य मुद्रास्फीति (inflation) दर अगस्त में घटकर 12.41 प्रतिशत हो गई है. जुलाई महीने में यह 13.93 प्रतिशत थी. थोक महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा निर्माण क्षेत्र की कीमतों में नरमी के कारण हुआ है.
चोटों के कारण मार्श, स्टार्क और स्टोइनिस भारत दौरे से बाहर
आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) ने अपने तीन खिलाड़ियों को भारत दौरे से बाहर रखा है. ये खिलाड़ी हैं- मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी.