देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. नीतीश कुमार होंगे मजबूत PM कैंडिडेट- तेजस्वी
2024 की जंग में मोदी वर्सेस कौन होगा ? इसी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मजबूत पीएम कैंडिडेट बताया है और कहा कि यदि वो विपक्ष की ओर से संयुक्त प्रत्याशी बनाए जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं.
2. कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, राहुल के मना किया!
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इस बात को लेकर मंथन जारी है, वहीं सियासी सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मना कर दिया है, ऐसे में कांग्रेस अन्य नामों पर विचार कर रही है और काफी सालों बाद कोई गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष हो सकता है.
3. लुकआउट नोटिस पर सियासत जारी
दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और इसे नौटंकी करार दिया. सिसोदिया ने कहा कि आपकी सारी रेड फेल हो गयी, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, ऐसे में लुक आउट नोटिस जारी करना नौटंकी जैसा है.
4. जम्मू-कश्मीर: फिर नजरबंद की गईं महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर में फिर नजरबंद कर दिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी खुद दी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है. महबूबा मुफ्ती सुनील भट्ट के परिवार से मुलाकात करने जा रही थीं, जिनकी हाल ही में शोपियां में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.
4.हिरासत में लिए गए राकेश टिकैत
दिल्ली में किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वो किसानों के प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मतर जा रहे थे, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर इकट्ठा होकर किसान महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
6. हमारे गांव में BJP नेताओं का प्रवेश बंद, श्रीकांत के समर्थन में प्रदर्शन
नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में त्यागी समाज लामबंद हो गया है. नोएडा में हुई एक महापंचायत के बाद नोएडा के गेझा गांव की एंट्री गेट पर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसपर लिखा है, 'हमारे गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है. बैठक में कहा गया कि बीजेपी ने त्यागी समाज को अलग-थलग किया है.
7. नोएडा की 'गालीबाज' महिला गिरफ्तार , गार्ड से की थी अभद्रता
नोएडा (Noida) में एक महिला का गार्ड के साथ मारपीट और गाली गलौज का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला गार्ड को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दे रही हैं. आरोप है कि महिला ने सोसायटी के गार्डस् की पिटाई भी की है, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
8. हिमाचल में बाढ़ का तांडव, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
देश के कई राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और सबसे ज्यादा तबाही पहाड़ी राज्यों में दिख रही है. ऐसी ही विनाशकारी खबर हिमाचल प्रदेश से आई है. जहां मंडी में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई और मां के सीने से लिपटे बच्चों के शव मिले हैं.
9. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी टीम को चेताया, विराट से बचकर
पाकिस्तानी खिलाड़ी यासिर शाह ने पाकिस्तान टीम को एशिया कप 2022 में विराट कोहली से सावधान रहने की सलाह दी है. यासिर शाह ने कहा कि भले ही विराट इस समय फॉर्म में ना हों, लेकिन वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और किसी भी समय फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. इसीलिए उनके खिलाफ खास रणनीति अपनाएं.
10. फिर वापस आ रहा 'कपिल शर्मा' शो, अर्चना ने दी जानकारी
कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. टीवी का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है. वीडियो में प्रोमो शूट के समय अर्चना की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है.