1. दिल्ली में 22 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव
दिल्ली मेयर चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो गया है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 22 फरवरी को चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है.
2. मनीष सिसोदिया को फिर मिला CBI का समन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए फिर से सीबीआई ने बुलाया है. बता दें दिल्ली की नई शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बुलाया है.
3. 'हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ'
महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा धनुष चोरी हो गया है लेकिन मानुष हमारे साथ है. ठाकरे ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे चुनाव की तैयारी में लग जाएं क्योंकि उनके विरोधी कभी भी चुनाव करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar politics: रामचरितमानस पर विवादित टिपण्णी के बाद बिहार के शिक्षामंत्री का नया बयान, क्या हैं मायने?
4. MP: बागेश्वर धाम पहुंचे सीएम शिवराज
बागेश्वर धाम में साधु-संतों और राजनेताओं के आने का सिलसिला जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. वहां वे 121 गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए.
5. कूनो नेशनल पार्क: दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते
दक्षिण अफ्रीका से 12 नए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया. इनमे 8 नर और 5 मादा हैं. इन सभी चीतों को CM शिवराज सिंह चौहान ने बड़े बाड़े में छोड़ा.
6. बारात की गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर
UP के हरदोई में एक तेज रफ्तार बोलेरो और अनंगपुर की ओर से आ रही गन्ने से भरी ट्रॉली में टक्कर हो गई. इस हादसे में दूल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: jammu kashmir: घाटी में आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन आतंकियों को पकड़ा
7. बदायूं में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे 5 MBBS छात्र
यूपी के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे 5 छात्र गंगा नहाने गए हुए थे. इस दौरान सभी डूब गए. लोगों ने 2 छात्रों को बचा लिया है, वहीं तीन अभी तक लापता हैं.
8. सूरत के दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास लगी आग
सूरत के उधना में दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण BRTS बस अड्डे में आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
9. IND vs AUS: 262 रनों पर सिमटी भारत की पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली.
10. पठान का जलवा बरकरार! रच दिया इतिहास
दुनियाभर में पठान अब तक करीब 970 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही इस फिल्म ने दुनियाभर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है.