TOP 10: 2 मिनट में देखें देश-दुनिया-क्राइम-बिजनेस-खेल और मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरें-
1- नूपुर के बयान पर लखनऊ से कोलकाता तक बवाल, रांची में फायरिंग
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत भी करनी पड़ी.
2- साध्वी प्रज्ञा ने किया नूपुर का समर्थन, बोलीं- सच कहना बगावत..तो हम भी बागी
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का खुलकर समर्थन किया है. साध्वी ने कहा कि जब अल्पसंख्यों को सच बताया जाता है तो उन्हें परेशानी क्यों होती है. साध्वी बोलीं कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो मैं बागी हूं.
3- MP में एक्टिव हैं रेप मुआवजा हड़पने वाले कई गैग
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रेप का मुआवजा लेने वाले कई एक्टिव गैंग के खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है. इन गैंग में पुलिस (Police) और वकील वालों की मिलीभगत की बात भी सामने आई है. कई मामलों में आर्थिक सहायता की भी दुरुपयोग किया गया.
4- कोलकाता: बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर फायरिंग, 2 की मौत
कोलकाता में बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर एक पुलिसवाले ने भीड़ पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद पुलिसवाले ने खुद को भी गोली मार ली.
5- बेटे के लूडो खेलने से नाराज पिता ने 8 साल के मासूम को मारा
आजमगढ़ (Azamgarh) में आठ साल के बेटे के लूडो खेलने से नाराज पिता ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
6- भारत को अब डिस्काउंट में नहीं मिलेगा कच्चा तेल, रूस से नहीं बनी बात
आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस ने भारत को सस्ता क्रूड ऑयल देने से मना कर दिया है.
7- शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों के 3.2 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों को लाखों करोड़ का चूना लगा. सेंसेक्स 1016 अंक गिरकर 54,303 पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी 276 गिरकर 16,201 पर क्लोज हुआ.
8- WhatsApp में आया बड़ा अपडेट; 512 लोगों को एक ही ग्रुप में ऐसे जोड़ें
WhatsApp ने ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने का अपडेट जारी कर दिया है. फीचर को इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp को अपडेट करना पड़ेगा.
9- फैमिली के साथ मालदीव पहुंचे 'किंग' कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. यह परिवार मालदीव में समय बिता रहा है. जिसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
10- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में होगी नई Daya Ben की एंट्री
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने ई टाइम्स को बताया है कि, दया बेन की वापसी तो होगी लेकिन दिशा वकानी की नहीं. उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही नई दया बेन को फाइनल कर लेंगे.'