1. दिल्ली-दौसा-सेक्शन का PM ने किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया.
2. जम्मू-कश्मीर को चाहिए प्यार: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर BJP पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश रोजगार, बिजनेस और प्यार चाहता था, लेकिन इसके बजाय उसे बुलडोजर' मिल गया.
3. मौलाना अरशद मदनी बोले- ओम और अल्लाह एक
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने मोहन भागवत के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं. जिनके बयान के विरोध में अधिवेशन में पहुंचे अलग-अलग धर्मगुरु मंच छोड़कर चले गए.
4. दिल्ली: अब 16 फरवरी को होगा मेयर चुनाव
दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए एक बार फिर तारीख तय की गई है. दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने मेयर चुनाव के लिए एमसीडी हाउस बुलाने की तारीख 16 फरवरी को मंजूरी दी है.
5. 'हिन्दू राष्ट्र' को लेकर बागेश्वर धाम में विशेष कार्यक्रम
हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकबार फिर से एक्टिव हो गए हैं. 13 फरवरी से बागेश्वर धाम गांव गढ़ा में 7 दिन का धार्मिक आयोजन हो रहा है. जुटेंगे देशभर के संत.
6. Greater Noida में भीषण सड़क हादसा, 12 घायल
ग्रेटर नोएडा में जबरदस्त सड़क हादसा होने की खबर है. यहां पर सेंट्रो कार और महिंद्रा पिकअप की जोरदार भिड़ंत हुई है. इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. 2 लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
7. तुर्की: 50 हजार से ऊपर जा सकता है मृतकों का आंकड़ा
तुर्किये-सीरिया भूकंप में मृतकों के आंकड़ा के बारे में बात करते हुए संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा कि मुझे लगता है कि इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल लेकिन मुझे लगता है कि यह आंकड़ा 50 हजार के पार होगा.
8. सीरिया में आतंकी हमले में मारे गए 11 नागरिक
सीरिया में एक आतंकी हमले में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई है. हमला मध्य सीरिया के इलाके में हुआ है. आतंकी हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार माना जा रहा है.
9. IND vs AUS: डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से होंगे बाहर!
नागपुर टेस्ट में दोनों पारी में फ्लॉप रहे ओपनर डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वार्नर स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए. नागपुर टेस्ट में पहली पारी में शमी ने एक रन पर और दूसरी पारी में अश्विन ने 10 रन पर पवेलियन की राह दिखाई थी.
10. बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का जलवा कायम
फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड कायम किया है. पठान ने अपने 18वें दिन कुल 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारत में सभी भाषाओं के अंदर इस फिल्म ने कुल 572 करोड़ रुपये की कमाई की है.