Evening News Brief : 14 मार्च को क्या हैं देश-दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें? एक नजर में देखें editorji हिन्दी के खास शो Evening News Brief में
Imran Khan की गिरफ्तारी पर जोरदार संग्राम, पुलिस-समर्थक भिड़े
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने लाहौर में उनके घर पहुंची थी लेकिन इमरान समर्थक लाठी-डंडे लेकर डट गए. समर्थकों पर पानी की बौछार भी की गई.
SBI base rate, BPL Hike: SBI का बेस रेट, बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ेगा- महंगी होगी EMI
SBI ने 15 मार्च से बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का फैसला किया है. BPLR 0.70% या 70 बेसिस पॉइंट बढ़ेगा. SBI का बेस रेट भी 0.70 फीसदी या 77 बेसिस पॉइंट कल से बढ़ने वाला है. इसका सीधा असर लोन की EMI पर होगा.
Delhi-Police Truecaller MoU: साइबर फ्रॉड करने वालों पर शिकंजा, दिल्ली पुलिस ने Truecaller से मिलाया हाथ
दिल्ली पुलिस ने Truecaller के साथ MoU पर साइन किए हैं. इसके जरिये दिल्ली पुलिस को वैरिफाई नंबरों की पहचान करने में लोगों की मदद करने, साइबर ठगी और खुद को सरकारी अधिकारी के रूप में पेश कर की जाने वाली धोखाधड़ी से उन्हें बचाने में मदद मिलेगी.
Rajasthan: NIA ने PFI के दो सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
भारत में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में जांच एजेंसी NIA ने अपनी चार्जशीट दायर कर दी है. PFI के ही दो सदस्यों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. यह आरोप पत्र राजस्थान में संगठन द्वारा चलाई जा रही उग्रवादी गतिविधियों और एजेंडे से संबंधित मामले में दाखिल किया गया है.
RSS on Rahul Gandhi: राहुल गांधी को संघ की नसीहत- ‘जिम्मेदार बनें और सच देखें’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कैंब्रिज विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को और और भी ज्यादा जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए और सच्चाई देखनी चाहिए.
Bihar: छपरा में आरजेडी नेता सुनील राय किडनैप, CCTV में कैद पूरी घटना
बिहार के छपरा में RJD नेता और पूर्व युवा आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय का अपहरण हो गया है. बदमाशों ने उन्हें खींचकर स्कॉर्पियों में बिठाया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास हुई है.
Gautam Adani के घर बजेगी शहनाई... छोटे बेटे जीत की हुई सगाई
गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है. गौतम अडानीके बेटे जीत अडानी और हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमीन शाह (Diva Jaimin Shah) की सगाई हो गई है.
भोपाल गैस त्रासदी : केंद्र को झटका, अधिक मुआवजे की मांग वाली याचिका खारिज
भोपाल गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा दिलवाने की केंद्र सरकार की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. केंद्र ने 1989 में तय मुआवजे को नाकाफी बताया था. उसकी मांग थी कि कोर्ट यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल्स को 7844 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुआवजा चुकाने का आदेश दे लेकिन कोर्ट ने इससे मना कर दिया.
Patanjali Courses: युवाओं को संन्यासी-ब्रह्मचारी बनाएगा पतंजलि
बाबा रामदेव की पतंजलि यूनिवर्सिटी 12वीं पास, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट युवाओं को संन्यासी भी बनाएगी. सोशल मीडिया में बकायदा इसके लिए एक पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में कहा गया है कि ऐसे युवा जो सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहते हैं वह पतंजलि योगपीठ आकर संन्यास ले सकते हैं.
भारत के खिलाफ ODI सीरीज में Smith होंगे कप्तान
स्टीव स्मिथ भारत में 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि पैट कमिंस ने अपनी मां के निधन के बाद घर में रहने का फैसला किया है. कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.