Evening News Brief: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर सियासत, क्रिकेटर्स पर क्यों बरसे गंभीर... देखें TOP 10

Updated : Sep 03, 2023 18:17
|
Editorji News Desk

वन नेशन, वन इलेक्शन'  को बीच कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. एशिया कप के मैच में इस व्यवहार को देखकर भारत-पाक खिलाड़ियों पर गौतम गंभीर भड़क गए हैं. देखें दिनभर की 10 बड़ी खबरें... 

1. चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक

PM Modi on G-20 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में G-20 समिट को लेकर विस्तार से बात की है. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी-20 की बैठक पर चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को खारिज करते हुए, दो टूक कहा कि- भारत देश के किसी भी हिस्से में जी-20 की बैठक कर सकता है. चाहे वो श्रीनगर हो या अरुणाचल.

2. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल

One Nation-One Election: 'एक देश-एक चुनाव' की तैयारियों के ऐलान के बीच अब पहली बार राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है. 

3. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को लेकर अधिकारियों ने की कोविंद से मुलाकात

One Nation, One Election Committee: 'वन नेशन, वन इलेक्शन'  को बीच कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कोविंद लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के एक साथ चुनाव कराने की संभावना पर गौर करने के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं.

4. 'सनातन धर्म का अपमान कर रहा है I.N.D.I.A गठबंधन

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को डीएमके और उनके ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस के नेताओं पर ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘हिंदू संगठनों की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से करने’ को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. 

5. रिटा. कर्नल नेक्टर संजेनबम को मणिपुर सुरक्षा की कमान 

Manipur News: सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को अब मणिपुर में हिंसा रोकने की जिम्मेदारी मिली है. मणिपुर सरकार ने 24 अगस्त को रिटायर्ड कर्नल नेक्टर संजेनबम को पांच साल के लिए मणिपुर पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधीक्षक नियुक्त किया.

यहां भी क्लिक करें: Kansa Wand Massager: चेहरे पर चमक लाने के लिए कांस्य वॉन्ड से करें मसाज, एक्टर ने शेयर किया तरीका

6. 14 साल के छात्र ने ट्यूशन टीचर का काटा गला

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 14 साल के लड़के ने अपने टीचर की कथित तौर पर हत्या कर दी. नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से अपने ट्यूटर का गला काट दिया. जिसे उसकी मौत हो गई. 

7. भारतीय शेयरों में FPI का निवेश सुस्त पड़ा

Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में भारतीय शेयरों में 12,262 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस आंकड़े में प्राथमिक बाजार और थोक सौदों के माध्यम से किया गया निवेश भी शामिल है. यह भारतीय शेयरों में निवेश का एफपीआई का पिछले चार महीने का सबसे निचला आंकड़ा है

8. अमेरिका के इस कदम से तिलमिलाया उत्तर कोरिया 

Kim Jong Un: अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है. अमेरिका के इस कदम से उत्तर कोरिया तिलमिला उठा है और उसने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास किया है. उत्तर कोरिया ने शनिवार तड़के पश्चिमी तट से समुद्र में कई क्रूज मिसाइलें दागीं. 

9. भारत-पाक खिलाड़ियों का यारना देखकर भड़के गौतम गंभीर

India vs Pakistan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब क्रिकेट मैच के दौरान भाईचारा दिखाने वाले विरोधी टीमों के खिलाड़ियों की आलोचना की है. बिना बातों को घुमाए गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों पर निशाना साधा है. दरअसल, कैंडी में भारत-पाक मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दोस्ताना बातचीत करते हुए देखा गया था. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, 'जब आप अपनी नेशनल टीम के लिए मैदान पर उतरते हैं, तो आपको दोस्ती को बाउंड्री के बाहर छोड़ देना चाहिए.

10. ऋतिक रोशन की नई फोटो सोशल मीडिया पर छाई

एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) शनिवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर छा गए. ऋतिक ने केवल ट्रैक पैंट में शर्टलेस पोज देते हुए अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. उन्होंने उस तस्वीर में अपने 8-पैक एब्स को दिखाया है. यह तस्वीर जिम में क्लिक की गई. फैन्स पिक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Evening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?