Evening News Brief: हिमाचल प्रदेश में खत्म हुआ मतदान, एयरपोर्ट पर क्यों पकड़े गए शाहरुख खान? TOP 10

Updated : Nov 13, 2022 05:41
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. हिमाचल: दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में 100% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में मतदान खत्म हो गया. विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है. हिमाचल प्रदेश के टशीगंग में सौ फीसदी मतदान हुआ है. यहां कुल 52 मतदाता हैं. सभी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

2. हर दिन 2-3 किलो गाली मिलती है: PM मोदी

तेलंगाना में विरोधी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोग उनसे पूछते हैं कि वह कैसे थकते नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं थकता नहीं हूं क्योंकि हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं..भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह मेरे अंदर पोषण में परिवर्तित हो जाता है."

3. संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस प्रभारी महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि राहुल गांधी के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भाग लेने की संभावना नहीं है. वह भारत जोड़ो यात्रा को नहीं छोड़ेंगे. खबर है कि संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चल सकता है. 

4. गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें पार्टी ने 10 लाख रुपये तक के इलाज और दवाइयों को मुफ्त करने का एलान किया है. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. गृहणियों को 500 में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट तक की खपत पर बिल में छूट मिलेगी.
 
5. गुजरात: 100 से ज्यादा ठिकानों पर ATS की छापेमारी

गुजरात चुनाव की सरगर्मी के बीच आतंकवाद निरोधी दस्ते की बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है. राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई में 65 लोगों को गुजरात एटीएस की तरफ से गिरफ्तार भी किया गया है.

6. 'स्वतंत्र नहीं रहा चुनाव आयोग, बन गया BJP की कठपुतली'

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी की एक शाखा बन गया है. यह चुप रहता है, जब बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में धार्मिक प्रचार के आधार पर प्रचार किया था. आयोग अब पहले की तरह आजाद नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब बीजेपी का कठपुतली बन गया है.

7. 8 करोड़ रुपये के 2000 वाले नकली नोट बरामद

महाराष्ट्र पुलिस की ठाणे अपराध शाखा ने नकली नोट छापने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में 2000 के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, 8 करोड़ रुपये के 2000 के जाली नोट जब्त किए गए हैं.

8. मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्टम विभाग ने रोका

शाहरुख खान पर कस्टम ने 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. खबर है कि शुक्रवार रात जब शाहरुख खान शारजाह से वापस आ रहे थे, तब मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने उन्हें तकरीबन एक घंटे के लिए रोक लिया. दरअसल अभिनेता के पास महंगी घड़ियों के कवर मिले. इनकी कीमत तकरीबन 18 लाख रुपये थी और इसके लिए कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया था.

9. हफ्ते में 80 घंटे काम, NO वर्क फ्रॉम होम, No फूड: मस्क

ट्विटर कर्मचारियों पर काम का दबाव बनाया जा रहा है. खबर है कि ट्विटर के नए बॉस मस्क ने कर्मचारियों को हफ्ते में 80 घंटे काम करने के लिए चेताया है. कर्मचारियों को मिलने वाला फ्री खाने की सुविधा भी खत्म की जाएगी. वहीं वर्क फ्रॉम होम की सुविधा को भी बंद कर दिया गया है.

10. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बने पेरेंट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पेरेंट्स बन गए हैं. बिपासा ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बिपाशा और करण ने एक नन्ही परी का स्वागत किया है. अगस्त में, बिपाशा ने खुलासा किया था कि वह और करण प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी एक बच्ची हो. 

Narendra ModiGujarat Assembly Electionsshahrukh khanHimachal Pradesh Assembly ElectionEvening News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?