Evening News Brief: 'अग्निवीरों' को मिलेगा आरक्षण, राष्ट्रपति चुनाव में BJP को 'दोहरी खुशी'... बड़ी खबरें

Updated : Jun 20, 2022 17:55
|
Editorji News Desk

1. केंद्र का अहम फैसला, रक्षा मंत्रालय में 'अग्निवीरों' को 10% आरक्षण
'अग्निवीरों' के लिए रक्षा मंत्रालय में 10% नौकरियां आरक्षित होंगी. रक्षा मंत्रालय में इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण होगा. दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 साल की छूट मिलेगी. इसके अलावा अग्निवीर के पहले बैच के लिए अधिकतम आयु सीमा से 5 साल की छूट होगी.

2. यूपी बोर्ड 10वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित
यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. 10वीं की बोड परीक्षा में  कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया. वहीं, 12वीं में फतेहपुर की दिव्याशी 95.40 फीसदी अंक लाकर टॉपर बनी हैं. 

3. सोनिया गांधी ने 'अग्निपथ' को बताया दिशाहीन, नोटबंदी से की तुलना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ सहानुभूति जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है- सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की है कि जो कि पूरी तरह दिशाहीन है. 

4. बचपन के दोस्त अब्बास को याद कर भावुक हुए PM MODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन का एक खास किस्सा साझा किया. उन्होंने लिखा- पिता के मुस्लिम दोस्त के गुजर जाने पर मां हीराबेन ने उनके बेटे अब्बास को हमारे साथ घर में रखा. मां उसका भी हमारी ही तरह पूरा ख्याल रखती थीं.

5. फारूक अब्दुल्ला ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम लिया वापस
फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया कि मैं राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर फिलहाल एक नाजुक दौर से गुजर रहा है और ऐसे समय में यहां की जनता की मदद करने के लिए मेरा यहां होना सबसे जरूरी है. 

6. 'अग्निपथ' के विरोध पर युवाओं से वायु सेना प्रमुख ने की योजना को समझने की अपील
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि युवा हिंसा करने की बजाय योजना के बारे में अपनी शंकाओं को दूर करें. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ये एक बहुत ही सकारात्मक कदम है. जो लोग चार साल के कार्यकाल के बाद सेवाएं छोड़ेंगे उनके लिए ये एक बड़ा आश्वासन है.

7. बिहार से UP तक अग्निपथ की आग
बिहार से लेकर यूपी तक अग्निपथ विरोध की आग शनिवार को भी भंयकर रूप लेती दिखाई दी. इस दिन प्रदर्शनकारियों ने बिहार के मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन फूंका दिया. वहीं यूपी के जौनपुर में एक बस में भी आग लगा दी. 

8. अफगानिस्तान: काबुल गुरुद्वारे पर हमले में दो की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा 'करत-ए-परवान' पर एक चरमपंथी हमला हुआ है जिसमें एक आम नागरिक और एक तालिबान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है और सात अन्य लोग घायल हैं.

9. इंग्लैंड सीरीज से द्रविड़ चुनेंगे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग XI
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि इंग्लैंड टी-20 सीरीज से कोच राहुल द्रविड़ भारत के टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन को तय करेंगे. इसके साथ ही इस दौरे पर उन प्लेयर्स को ही मौका दिया जाएगा, जो विश्व कप का हिस्सा होने वाले हैं.

10. मुनव्वर फारूकी नहीं होंगे ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ का हिस्सा
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने बताया कि वो रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 12' में शामिल नही होंगे. फारूकी ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी है.

News & PoliticsNews Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?