CWC 2022 में संकेत महादेव सरगर ने जीता सिल्वर, PM मोदी ने दी बधाई
इंग्लैंड के बर्मिंगम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुला. भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया. उन्होंने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की. संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी और कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया. पीएम मोदी ने संकेत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
महाराष्ट्र राज्यपाल के बयान पर बवाल, शिवसेना-कांग्रेस भड़कीं
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के गुजराती-राजस्थानी वाले बयान पर संग्राम छिड़ गया. शिवसेना (Shiv Sena) और कांग्रेस (Congress) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को इस मसले पर घेरते हुए इसे महाराष्ट्र की जनता का अपमान बताया. उद्धव ठाकरे ने इसे मराठियों का अपमान करार दिया. वहीं, राज ठाकरे ने कहा कि मराठी आदमी को मूर्ख मत बनाओ.
गैरमर्द संग घूमने पर राजस्थान में महिला को घंटों पीटा
राजस्थान में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है. महिला के साथ ऐसा बर्ताव उसके ही पति ने किया. उसने ऐसा पत्नी के गैर मर्द के साथ घूमने पर किया. इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद लोगों में गुस्सा है. मामला रास्थान के बांसवाड़ा जिले का है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण लोग पार्टी नेतृत्व से सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासविच प्रियंका वाड्रा से सवाल किया, 'यही है लड़की हूं, लड़ सकती हूं?'
2025 तक मिग-21 को पूरी तरह हटा देगी एयरफोर्स
राजस्थान में क्रैश हुए मिग -21 लड़ाकू जेट के पायलटों में से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बाल का पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर के रणबीर सिंह पुरा इलाके के जिंदर मल्हू गांव में उनके गृहनगर लाया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अद्वितीय बाल को पुष्पांजलि अर्पित की. बाल को परिवार के सदस्यों, दोस्तों, सरकारी अधिकारियों और ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी. गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी. वायुसेना ने अपने बेड़े में बचे चार मिग-21 (MIG-21) लड़ाकू स्क्वाड्रन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए अगले तीन सालों की समयसीमा तय कर दी है. 2025 तक मिग-21 के चारों स्क्वाड्रन को बेड़े से हटाने की योजना है.
अर्पिता-पार्थ ने 10 साल पहले खरीदा था फॉर्महाउस
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की एक और जुगलबंदी सामने आई है. ये दोनों शांतिनिकेतन में प्रॉपर्टी के संयुक्त रूप से मालिक हैं. यह फॉर्महाउस 2012 में खरीदा गया था. इससे पहले ईडी ने टीएमसी के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों को फ्रीज करने का प्रॉसेस शुरू किया. इन खातों में जांच एजेंसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं.
PM मोदी के सामने बोले चीफ जस्टिस- कम आबादी की ही कोर्ट तक पहुंच
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण (Chief Justice NV Ramana) ने कहा है कि जनसंख्या का बहुत कम हिस्सा ही अदालतों (Court) में पहुंच सकता है और अधिकतर लोग जागरुकता एवं आवश्यक माध्यमों के अभाव में मौन रहकर पीड़ा सहते रहते हैं. अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक में PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यायपालिका से आग्रह किया कि वह जेलों में बंद और कानूनी मदद का इंतजार कर रहे विचाराधीन कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया में तेजी लाए.
उत्तराखंड में बीजेपी ने बदला अध्यक्ष, कौशिक की छुट्टी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य के पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को पद से हटा दिया गया है. अब कौशिक की जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 50 वर्षीय भट्ट नंदप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
ब्रिटिश पीएम बनने की रेस में पिछड़े ऋषि सुनक!
अभी तक हर कोई मान रहा था कि भारतीय मूल ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम बन सकते हैं लेकिन ताजा सर्वे और पोल के नतीजों के बाद सुनक की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं. इस समय हर सर्वे में लिज ट्रूस आगे चल रही हैं. माना जा रहा है कि ट्रूस देश की पीएम होंगी इस बात की संभावनाएं 90 फीसदी तक बढ़ गई हैं. कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने भी स्वीकार किया है कि वह पीएम बनने की दौड़ में कमजोर पड़ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एक-एक वोट के लिए लड़ने की कसम खाई.
महिंद्रा की SUV स्कॉर्पियो-N ने बनाया बुकिंग का नया रिकॉर्ड
महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV स्कॉर्पियो-N की बुकिंग का नया रिकॉर्ड बन गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही मिनट में इसकी 25,000 यूनिट बुक हो गईं. वहीं, 30 मिनट के अंदर 1,00,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई. कंपनी ने इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू की थी. कुल मिलाकर कंपनी को 18,000 करोड़ रुपए की बुकिंग मिल चुकी हैं. इसे महिंद्रा XUV700 और थार की तुलना में भी ज्यादा बुकिंग मिली हैं.
रणवीर ने रैंप वॉक कर छुए मां के पैर, यूजर्स ने लिए मजे
29 जुलाई 2022 को रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका के साथ मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 'मिजवान फैंशन शो 2022' में रैंप वॉक किया. रणवीर और दीपिका के रैंप वॉक के कई वीडियोज सामने आए लेकिन एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें रणवीर ने रैंप वॉक के दौरान अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपनी बहन को प्यार भी दिया. इस वीडियो पर यूजर ने कई तरह से रिएक्ट किया. एक यूजर ने लिखा- न्यूड पिक्चर के बाद संस्कारी बेटा!