1. वोटर लिस्ट से कई नाम डिलीट होने का BJP का दावा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया है कि केजरीवाल सरकार ने बीजेपी समर्थकों का वोट काट दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 450 लोगों का वोट काट दिया गया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं मिला.
2. 'राम नाम सत्य के लिए भी 4 लोग चाहिए'
गुजरात में यूपी के सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 403 में से मात्र 2 सीट मिली हैं. 'राम नाम सत्य है' के लिए भी 4 लोग चाहिए होते हैं पर कांग्रेस को 4 भी नहीं मिले.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: दूसरे फेज में 93 सीटों पर मतदान, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनियां तैनात
3. 'जब चाहें राहुल गांधी से धर्म पर बहस कर लें'
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, आरएसएस और हिंदू परिषद जब चाहे राहुल गांधी से धर्म पर बहस कर लें.
4. 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान'
कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद वह आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी. जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा.
5. 'AAP, कांग्रेस सब नफरत का मुकाबला नफरत से कर रहे'
असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी में बेहतर हिंदू बनने के लिए होड़ लगी है और इसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है. सब नफरत का मुकाबला नफरत से करना चाहते हैं.
6. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख ने दी गीदड़ भभकी
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल न केवल हमारी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन से मुकाबला करेंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi with Hiraba: गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, सोमवार को डालेंगे वोट
7. 'एकजुटता के लिए काम करेंगे पीएम मोदी'
G-20 की अध्यक्षता पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे.
8. प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी ईरान की सरकार
तकरीबन दो महीने से जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ईरान की सरकार ने हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े दशकों पुराने कानून की समीक्षा करने के संकेत दिए हैं. इस कानून के तहत ही ईरान में महिलाओं को अपना सिर ढंकना होता है.
9. बिना कारण बताए पंत को दिखाया बाहर का रास्ता
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
10. 'अब्बा जान को देखकर तकलीफ होती थी'
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि जब वो 10 साल के थे, तब उनकी फैमिली ने काफी मुश्किल समय देखा. आमिर ने कहा- उस समय जो चीजें सबसे ज्यादा तकलीफ देती थीं, वो अब्बा जान को देखकर होती थी.