Evening News Brief: तमिलनाडु में BJP को झटका... बुमराह 6 महीने के लिए मैदान से बाहर... खबरें TOP 10

Updated : Mar 09, 2023 05:03
|
Editorji News Desk

8 मार्च 2023 को देश दुनिया, खेल जगत और मनोरंजन की बड़ी खबरें क्या क्या हैं, आइए जानते हैं editorji हिन्दी के इस खास शो में..

त्रिपुरा में साहा के सिर सजा ताज, लगातार दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
त्रिपुरा में माणिक साहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. माणिक साहा को सोमवार (6 मार्च) को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था. माणिक साहा सहित कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

गुजरात पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज, मोदी संग क्रिकेट मैच भी देखेंगे
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज नौ मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को भी देखेंगे.

देश में दिखी होली की धूम...शिवराज ने गाया फाग, राजनाथ के घर आई यूएस सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स
बुधवार को देश में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व पर तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी हैं. वहीं नेताओं का अलग अंदाज भी दिखाई दिया. मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फाग गाया, वहीं यूएस सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर होली मनाई.

तमिलनाडु में BJP को करारा झटका, 13 पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी
तमिलनाडु में बीजेपी को करारा झटका देते हुए चेन्नई पश्चिम में आईटी विंग के 13 पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी है. बीजेपी आईटी विंग के जिलाध्यक्ष अनबरासन ने कहा कि मैंने सालों तक बीजेपी के लिए काम किया लेकिन किसी पद की उम्मीद नहीं की. इस बीच तमिलनाडु की राजनीति में भाजपा और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच जुबानी जंग भी जारी है.

AAP ने मनीष सिसोदिया की हत्या की आशंका जताई, कहा-  जेल नंबर 1 में हिंसक कैदी
AAP ने जताया मनीष सिसोदिया की हत्या का डर. AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को साजिश के तहत तिहाड़ की की जेल नम्बर 1 में रखा गया है जिसमें खतरनाक अपराधी हैं. हालांकि, जेल प्रशासन ने कहा है कि सिसोदिया के वार्ड में अच्छे आचरण वाले कैदी हैं.

नशे के सौदागरों पर शिकंजा, गुजरात तट के पास 500 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी
गुजरात पुलिस की एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बार फिर ड्रग्स के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की है. गुजरात के ओखा के पास 500 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई है. एक दिन पहले टीम ने 425 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी.

नेवी का अडवांस लाइट हेलीकॉप्टर क्रैश, चालक दल के 3 सदस्य बचाए गए
नेवी का एक अडवांस लाइट हे​लीकॉप्टर बुधवार सुबह नियमित उड़ान के दौरान मुंबई तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेवी के गश्ती जहाज ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और चालक दल के 3 सदस्यों को बचा लिया. भारतीय नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने नहीं मनाई होली, राजघाट पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली नहीं मनाई. उन्होंने ऐसा पार्टी नेताओं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में किया. सुबह अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि भी अर्पित की. 

TJMM Twitter review: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर फैंस का दिल जीतने में रहे कामयाब, फिल्म को बताया सुपरहिट
Tu Jhoothi Main Makkaar Twitter review: रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) औऱ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' थिएटर्स में रिलीज (8 मार्च) हो चुकी है. रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है. यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं.


न्यूजीलैंड में हुई Jasprit Bumrah की सर्जरी, छह महीने के लिए फिर बाहर हुआ भारतीय तेज गेंदबाज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की  पीठ की सर्जरी कामयाब रही है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की यह सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई है और भारतीय तेज गेंदबाज को पूरी तरह से रिकवर होने में कम से कम छह महीनों का समय लगेगा.

Evening News Briefnews headlinesTop 10

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?