Top-10 News: 2 मिनट में देखें शुक्रवार की 10 बड़ी खबरें...जिन्होंने बटौरी हैं सुर्खियां
1- महाराष्ट्र में BJP के 25, शिंदे गुट के 15 MLA बन सकते हैं मंत्री
महाराष्ट्र में नए मंत्रिमंडल पर सहमति बन गई है. खबर है कि BJP और शिंदे गुट में 65-35% का फार्मूला तय हो सकता है. BJP के 24-25 मंत्री बन सकते हैं, जबकि शिंदे गुट से 15 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं कुछ निर्दलीय भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
2- 'एक हजार मोदी आएं तो भी...' योगी मॉडल पर बरसे कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि 'अगर एक हजार मोदी भी कर्नाटक आ जाएंगे, तो भी उनका मॉडल काम नहीं करने वाला' दरअसल, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने जरूरत पड़ने पर राज्य में 'योगी मॉडल' लागू करने की बात कही थी.
3- अब अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी तीन कंपनियों की जांच में जुटी ED
ईडी ने बंगाल सरकार से बर्खास्त पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी तीन कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. एजेंसी को संदेह है कि अर्पिता को इन कंपनियों का निदेशक बनाया गया था.
4- Video: इटावा में थाने के टॉयलेट में रखी मिली अम्बेडकर की मूर्ति
इटावा के चौबिया थाने के टॉयलेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखा वीडियो वायरल हो रहा है. इस केस में पुलिस ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है.
5- यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकार ने दी बड़ी राहत
यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को सरकार ने फोरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम में बैठने की इजाजत दे दी है. इस खबर को यूक्रेन से लौटे करीब 20 हजार छात्रों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें| Smriti Irani Defamation Case: '24 घंटे के अंदर ट्वीट हटाएं ' दिल्ली HC का कांग्रेस के तीन नेताओं को आदेश
6- मुंबई के अंधेरी इलाके में आग का 'तांडव'
मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
7- 'कई मुख्यमंत्री जा चुके हैं जेल...' बंगाल की CM को BJP का संदेश!
BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय ने इशारों-इशारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल जाने का डर दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने SSC भर्ती घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसी तरह के भर्ती घोटालों के लिए कई साल जेल में बिताए हैं.
8- पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP बनीं मनीषा रोपेटा
सभी बाधाओं को पार करते हुए मनीषा रोपेटा पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला DSP बनी हैं. वे सिंध प्रांत के जैकबाबाद की रहने वाली हैं.
9- Asia Cup 2022 इस साल कहां होगा आयोजित? जानिए
T20 वर्ल्ड कप 2021 और IPL 2021 के बाद अब एशिया कप भी युएई में आयोजित होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है.
10- न्यूड फोटो शूट विवाद के बाद पहली बार मीडिया में सामने आए रणवीर सिंह
पेपर मैग्जीन के लिए कराए न्यूड फोटो शूट के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के दो दिन बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) गुरुवार को सार्वजनिक तौर पर नजर आए और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनका मिजाज बिल्कुल भी कॉम्पिटेटिव नहीं है. न ही वो किसी पर हावी होने में यकीन रखते हैं.