1. ‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’
चीन के साथ चल रहे विवाद पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) ने कहा है कि देश को सबसे बड़ा खतरा चीन की सीमा पर ही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लिपुलेख, बड़ाहोती और अरुणाचल प्रदेश में भी चीन के साथ विवाद है.
2. 'सेनाओं ने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक बार फिर चीनी घुसपैठ को लेकर निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि गलवान हो या तवांग, भारत की सेनाओं ने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है.
यह भी पढ़ें: CDS On China Dispute: तवांग झड़प के बाद CDS अनिल चौहान का बयान- चीन बॉर्डर देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
3. राहुल के बयान पर योगी बोले- 'जवानों से माफी मांगें'
"चीन हमारे जवानों को पीट रहा है..." राहुल गांधी के इस बयान पर सीएम योगी ने कहा कि वो देश की जनता और बहादुर जवानों से माफी मांगे.
4. ममता बनर्जी और BSF अधिकारियों के बीच बहस
अमित शाह की मौजूदगी में CM ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है. जिसके बाद सीएम ममता और बीएसएफ अधिकारियों की बीच बहस हो गई.
5. छपरा में मौत के बाद एक्शन में उत्पाद विभाग
बिहार में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन चौकन्नी हो गई है. सिर्फ नवादा जिले में छापेमारी कर शराब मामले में कुल 103 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद शराबियों और शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Fire: एक अस्पताल के पास लगी भीषण आग में एक की मौत, पूरे इलाके में फैला काले धुएं का गुब्बार
6. मुंबई: होटल में लगी आग, 22 भर्ती, 1 की मौत
मुंबई के घाटकोपर इलाके में आग लगने की खबर आई है. इस आग के चलते 22 लोगों को पारेख अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस आग की वजह से 1 की मौत भी हो गई.
7. लखनऊ: अपार्टमेंट गिराते समय बड़ा हादसा
लखनऊ के हजरतगंज स्थित यजदान अपार्टमेंट गिराते समय बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग का एक हिस्सा नीचे गिर जाने से करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन मलबे में दब गए.
8. प्रयागराज में स्कूल बस पलटी, 2 बच्चों की मौत
प्रयागराज में बच्चों से भरी स्कूल बस एक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई. खबर है कि इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई और दर्जन भर घायल हो गए.
9. Twitter: पत्रकारों के सस्पेंड अकाउंट्स फिर होंगे एक्टिवेट
ट्विटर पर उन सभी पत्रकारों के अकाउंट्स एक्टिवेट होंगे, जिन्हें सस्पेंड किया गया था. ट्विटर ने कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट्स सस्पेंड कर दिए थे. मस्क का कहना था कि यह पत्रकार उनके परिवार के लिए खतरा पैदा कर रहे थे.
10. टीम इंडिया ने जीता नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. बेंगलुरु में खेले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.