आज देश को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति
देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है. चुनाव में पीएम मोदी समेत कई सांसदों ने अपना वोट डाला. मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धमखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. लेकिन NDA उम्मीदवार जगदीप धमखड़ की पक्की मानी जा रही है.
आरसीपी सिंह के पीछे पड़ी JDU
बिहार (Bihar) की सियासत से जुड़ी बड़ी ख़बर है. JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को उनकी पार्टी जेडीयू ने भ्रष्टाचार के आरोप में शो कॉज नोटिस भेजा है. नोटिस नालंदा जिले के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष के आरोप पर भेजा गया है. इस नोटिस में जेडीयू ने आरसीपी सिंह पर परोक्ष रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आरसीपी सिंह ने जेडीयू में रहते बेहिसाब संपत्ति जुटाई है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से ये आरसीपी सिंह से जवाब-तलब किया गया है.
नई शराब नीति पर फंसी केजरीवाल सरकार
दिल्ली में नई शराब नीति पर केजरीवाल सरकार फंसती दिखाई दे रही है. दिल्ली के LG वीके सक्सेना बड़ा एक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा समेत 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले पर आप सरकार ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति तत्कालीन उपराज्यपाल की सहमित से बनाई गई थी.
मदरसे के बुरे लोगों से सहानुभूति नहीं- AIUDF
असम (Assam) के बड़े मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने मदरसों (madrasa) पर बड़ा बयान दिया है. अजमल ने कहा कि मरदसों के बुरे लोगों (bad people)से उन्हें कोई सहानुभूति नहीं है. ऐसे लोग जहां-कहीं भी मिलें, सरकार उन्हें गोली मार दे.
फरार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश
नोएडा (Noida) के ओमैक्स सोसाइटी में बीजेपी (BJP) नेता श्रीकांत त्यागी की महिला के साथ बदसलूकी के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता की पत्नी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं फरार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है.
गंगा नदी में नाव पर ब्लास्ट, 4 की मौत
बिहार की राजधानी पटना (patna) में एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने से बड़ा हादसा हो गया है. खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब 4 अवैध बालू मजगूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मजदूर नाव पर खाना बना रहे थे तभी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.
मुंबई पुलिस ने 9 साल बाद मासूम को खोज निकाला
मुंबई (Mumbai) से हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. यहां मुंबई पुलिस ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की (Minor Girl) को उसके परिवार से नौ साल बाद मिलवाया, दरअसल पूजा गौड़ (Puja Gaur) नाम की एक नाबालिग लड़की को उसके घर के पास से साल 2013 में अपहरण (Kidnapped) कर लिया गया था. तब से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस लड़की की तलाश कर रही थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के अवास के बाहर गिरी आकाशीय बिजली
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस (White house) के पास आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि बाइडेन प्रशासन जान गंवाने वाले लोगों के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता है.
CWG: सेमीफाइल में IND Vs ENG
कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवां दिन भारत के लिए काफी बड़ा होने वाला है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर ले रही है. इसी के साथ महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ की पहली फाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं.
Ranveer Singh को Karan Johar ने कहा-आई लव यू
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट के बाद सुर्खियों में हैं. अब, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर रणवीर सिंह के लिए एक खास नोट लिखा. जिसमें करण ने कहा कि ये सिर्फ फीलिंग्स हैं जो वो सबको बताना चाहते हैं. करण ने लिखा ये कोई मार्केटिंग एजेंडा नहीं है... कुछ लॉन्च नहीं हो रहा है! कुछ भी नहीं! ये तो बस एक एहसास है जो मेरे मन में है जिसे मैं सबके साथ बांटना चाहता हूं! मुझे रणवीर सिंह से प्यार हो गया है.