Assam-Meghalaya Border Clash: असम-मेघालय बॉर्डर पर भड़की हिंसा, फायरिंग में 6 की मौत
करीब एक साल बाद असम और मेघालय में (Assam-Meghalaya border) फिर से तनाव पैदा हो गया है. दरअसल मंगलवार को असम के फॉरेस्ट गार्ड्स की गोलीबारी में मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई. इससे दोनों राज्यों में तनाव पसर गया है और मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट बंद करना पड़ा है.
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट को जबरदस्ती दी गई ड्रग्स, CBI की चार्जशीट में दो आरोपी
सीबीआई (CBI) ने सोनाली फोगाट मर्डर केस में चार्जशीट दायर कर दी है. जिसमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगा है. फिलहाल दोनों जेल में हैं.
Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का कोर्ट में कबूलनामा- 'गुस्से में किया कत्ल'... बढ़ी पुलिस कस्टडी
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब (Aftab) ने अदालत में जज के सामने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. जज के सामने आफताब ने कहा कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा वालकर (Shradhha walkar) का कत्ल कर दिया था.
Satyendra Jain: फिजियोथेरेपिस्ट नहीं रेप का आरोपी कर रहा था जेल में सत्येन्द्र जैन की मालिश !
तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद AAP सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मसाज (Massage) देने के मामले में नया खुलासा हुआ है. सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स फिजियोथिरेपिस्ट (Physiotherapist) नहीं, बल्कि रेप केस (Rape Case) में आरोपी है, और उसी जेल में बंद है.
Rozgar Mela 2.0: पीएम ने 71 हजार से ज्यादा नौकरियों के बांटे नियुक्ति पत्र,कहा- मिशन मोड में देंगे रोजगार
पीएम मोदी (pm modi) ने मंगलवार को 71 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र (appointment letters) बांटे हैं. दूसरे रोजगार मेले (employment fair) के मौके पर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है.
MCD Election: नाराज कार्यकर्ताओं ने AAP विधायक को मारे मुक्के, BJP ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल्ली बीजेपी ने मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव (AAP MLA from Matiala Gulab Singh Yadav) एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुछ लोग विधायक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. उधर गुलाब सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि बीजेपी बौखला गई है.
Gujarat Election: गुजरात में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में हुईं शामिल
गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच में कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका है. मंगलवार को उनकी पूर्व विधायक कामिनी बा (Ex Mla kamini ba) राठौड़ बीजेपी में शामिल हो गईं. गांधीनगर में बीजेपी के कमलम कार्यालय में उन्होंने बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की.
Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू की रीलॉन्चिंग को स्थाई रूप से किया स्थगित
Elon Musk ने ट्विटर पर 'ब्लू वेरिफाइड बैज' की रिलांचिंग अस्थाई रूप से रोक दी है. मस्क ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि फर्जी या नकली खातों की पहचान के प्रबंध होने के बाद ही ब्लू टिक बैज की रिलांचिंग होगी.
Stock Market Closing : मंगलवार को बाजार में रहा 'मंगल', सेंसेक्स 274 अंक उछला
शेयर बाजार के लिए मंगलवार का ट्रेडिंग सत्र शानदार रहा है.कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 274 अंकों के उछाल के साथ 61,418 तो निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 18,244 अंकों पर बंद हुआ है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, पीएसयू और फार्मा सेक्टर में तेजी दिखी.
IND vs NZ T20 : डकवर्थ लुईस के चलते टाई हुआ मुकाबला, भारत ने 1-0 से नाम की सीरीज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 में भी बारिश का साया रहा. दूसरी पारी में जब भारत की बैटिंग हो रही थी तभी तेज बारिश शुरू हो गई. जिसकी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच टाई हो गया है. चूंकि पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया था इसलिए भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: किचन में खून के धब्बे के बाद अब टाइल्स से मिले अहम सबूत...2 हफ्ते में आएगी रिपोर्ट!