1. अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े अंकिता के परिजन
एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया. आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पर होना था, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है. परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
2. 'मैं गरीब हूं तो क्या 10 हजार में बिक जाऊं?'
अंकिता हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. Whatsap चैट के मुताबित अंकिता को रिजॉर्ट में कस्टमरों को स्पेशल सर्विस देने को कहा जाता था. चैट के मुताबिक अंकिता ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन आरोपियों ने इससे पहले ही प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी.
3. दिल्ली में एक लड़के का रेप, 4 दरिंदों ने किया कुकर्म
राजधानी दिल्ली में दरिंदों ने 12 साल के एक लड़के को अपना शिकार बनाया है. 12 साल के एक नाबालिग के साथ रेप का घिनौना मामला सामने आया है. आरोप है कि मासूम के साथ 4 लोगों ने पहले रेप किया और फिर हवस बुझने पर डंडों से पीटकर अधमरी हालत में छोड़कर चले गए.
4. कौन होगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज से शुरू हो गया है. ऐसे में CM गहलोत ने कहा कि मुझे कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है और अब मैं चाहता हूं कि राजस्थान की कमान नई पीढ़ी को मिले. गहलोत ने कहा कि राजस्थान का सीएम कौन होगा ये फैसला विधायक दल की बैठक के बाद लिया जाएगा.
5. एक मंच पर आए नीतीश, शरद, बादल और येचुरी
हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को विपक्षी दलों का बड़ा जमघट देखने को मिला. पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती पर शरद पवार, CM नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सुखबीर बादल और सीताराम येचुरी शामिल हुए. INLD ने इस रैली का आयोजन किया था.
6. ओवैसी ने गुजरात में तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान
आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इन तीन प्रत्याशियों में एक हिंदू प्रत्याशी भी है. कौशिका बेन परमार नाम की महिला को ओवैसी ने दाणिलिमडा विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.
7. तमिलनाडु में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय जैसा केस!
पंजाब के मोहाली की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब तमिलनाडु के मदुरै में उसी तरह का मामला सामने आया है. मदुरै के एक प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा अन्य लड़कियों की वीडियो और फोटो अपने दोस्त को भेजती थी. पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के फोन से कई लड़कियों के वीडियो और फोटो मिले हैं.
8. आंध्र प्रदेश: क्लिनिक में आग लगने से डॉक्टर समेत 3 की मौत
आंध्र प्रदेश के तिरुपति के नजदीक भगत सिंह नगर में 3 मंजिले इमारत में रविवार को तड़के भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में आने से एक डॉक्टर और उसके बेटे व बेटी की मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य झुलस गए.
9. LOC से घुसपैठ कर रहे 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा के माछिल इलाके में LOC टेकरी नार के पास सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकी माछिल सेक्टर में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
10. शाहरुख खान ने शेयर की ‘पठान‘ की शर्टलेस तस्वीर
किंग खान ने फैन्स को एक सरप्राइज देते हुए ‘पठान‘ से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. शाहरुख खान शर्टलेस हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का ट्राउजर पहना है. सोफे पर बैठे शाहरुख अपना सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. शाहरुख ने बताया कि वो भी ‘पठान‘ का उतना ही इंतजार कर रहे हैं जितना उनके फैन्स.