कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर बड़ा हमला बोला है, राहुल ने कहा कि RSS और सावरकर अंग्रेजों की मदद करते थे. वहीं कठुआ में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. ऐसी ही TOP 10 खबरें के लिए यहां पढ़ें:
1- राहुल का संघ और सावरकर पर हमला, सावरकर ने की अंग्रेजों की मदद
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सावरकर (Sawarkar) को भी निशाने पर लिया और राहुल ने कहा कि संघ और सावरकर अंग्रेजों की मदद कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें पैसे मिल रहे थे.
2- थरूर का अफवाहों को विराम, 'मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता'
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवार शशि थरूर (Shashi tharoor) ने बड़ा बयान दिया है. थरूर ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि नामांकन वापस लेने की बात केवल अफवाह है और वो चुनाव लड़ेंगे. थरूर ने कहा, "मैं चुनौती से पीछे नहीं हटता.
3- LG बोले आप मर्यादा लांघ रहे, केजरीवाल ने कसा तंज
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (delhi LG) और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच विवाद लगातार जारी है. अब LG ने केजरीवाल को चिट्टी लिखकर कहा है कि आप मर्यादा लांघ रहे हैं, जबकि आपको अपने मंत्रियों के बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए. जिस पर केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि एक और लव लेटर आ गया.
4- तब असम के सीएम ने बहुत मारा था, शाह ने याद की पुरानी घटना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) असम के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने गुवाहाटी में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान शाह ने चार दशक पुरानी घटना को याद करते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा कि जब वो विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में यहां आए थे, तब उन्हें हितेश्वर सैकिया सरकार (असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने बहुत मारा था क्योंकि वो इंदिरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
5- मुबंई के तिलकनगर इलाके में 13 मंजिला इमारत में आग, रेस्क्यू जारी
मुंबई (Mumbai) के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में एक 13 मंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई है, जानकारी के मुताबिक इमारत की 12वीं मंजिल पर आग लगी है, जिसके बाद से दमकल विभाग आग को बुझाने में जुटा है.
6- JK के कठुआ में मिला संदिग्ध गुब्बारा, लिखा है आई लव पाकिस्तान' का संदेश
जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) में शनिवार को सुबह पाकिस्तान सीमा के पास पुलिस को एक संदिग्ध गुब्बारा (suspicious balloon) मिला है. विमान के आकार के इस गुब्बारे पर 'आई लव पाकिस्तान' का संदेश लिखा था. जिसके बाद से ही सुरक्ष एजेंसी अलर्ट पर हैं.
7- वायुसेना का 90वां स्थापना दिवस, पूरी दुनिया ने देखी ताकत
वायुसेना (Air force) आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है और इस खास मौके पर पूरी दुनिया ने भारतीय वायुसेना के सौर्य को देखा. चंडीगढ़ में नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म और स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड का दम देखने को मिला. वहीं ये पहली बार है जब दिल्ली के बाहर वायुसेना दिवस मनाया गया.
8- मारा गया आदमखोर बाघ, 10 लोगों को बना चुका था निवाला
बिहार (Bihar) के बगहा में आदमखोर बाघ को मार दिया गया है, एनकाउंटर में बाघ को मारा गया. बता दें कि ये आदमखोर बाघ पिछले 5 महीनों में करीब 10 लोगों को अपना निवाला बना चुका था
9- फिल्म 'गुडबाय' की धीमी शुरुआत, लीड रोल में हैं अमिताभ और रश्मिका
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार मिली है. वहीं क्रिटिक्स ने फिल्म को मिले-जुटे रिव्यू मिले हैं. Sacnilk वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन करीब1.2 करोड़ की कमाई की है.
10- बुमराह की जगह जाएंगे शमी-सूत्र, दीपक चोट की वजह से होंगे बाहर!
वर्ल्डकप (Worldcup T20) में बुमराह (bumrah)के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, BCCI सूत्रों के मुताबिक एंकल में लगी चोट के कारण Deepak आगे मैच नहीं खेल पाएंगे और वर्ल्ड कप के लिए Shami ही Bumrah की जगह लेंगे