देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. UP Election: नतीजों से पहले EC पहुंची BJP, धर्मेंद्र प्रधान बोले- हार के डर से आपा खो रहे अखिलेश यादव
UP चुनाव के नतीजों से पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अगुआई में BJP का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि चुनाव में हार के डर से अखिलेश यादव आपा खो रहे हैं और हताशा दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह धमकी की तरह है. वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
2. बरेली में कूड़े की गाड़ी में मिले थे पोस्टल बैलेट, हटाई गईं SDM, सपा के हंगामे के बाद एक्शन
बरेली में काउंटिंग सेंटर पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने के बाद आरओ-एसडीएम पारूल तरार को हटा दिया गया है. उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को नियुक्त किया गया है. मंगलवार को बहेड़ी में कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट पेपर से भरे तीन संदूकें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़े थे.
3. 'EVM को लेकर हुई थी गलती', वाराणसी के कमिश्नर ने माना, सपा ने मचाया था बवाल
UP चुनाव के नतीजों के ठीक पहले वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का वह बयान सुर्खियों में आ गया जब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ईवीएम के प्रोटोकॉल में त्रुटि की बात स्वीकार कर ली. उनका बयान वायरल हो रहा है.
4. कानपुर पुलिस की चेतावनी- 'काउंटिग वाले दिन गड़बड़ी करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश'
कानपुर पुलिस और प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है. पुलिस अधीक्षक स्वनिल ममगई ने कहा कि अगर मतगणना के दिन किसी ने गड़बड़ी की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी.
5. UP Election: केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश 'गुंडों का सरदार', जनता ने सफाया कर दिया
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे प्रदेश में झगड़ा विवाद और मतदान के दिन बूथ क़ब्ज़ा करने का प्रयास करने में लगे रहे, गुंडों के सरदार अखिलेश यादव जनता ने सफ़ाया कर दिया.
6. 'Ukraine सरकार को उखाड़ फेंकना हमारा मकसद नहीं', युद्ध के 14वें दिन पुतिन भी नरम!
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब 14वें दिन में दाखिल हो गया है. रूस और यूक्रेन के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में रूस की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. रूस ने कहा है कि उसको यूक्रेन सरकार को नहीं हटाना है. उस सरकार को उखाड़ फेंकने का कोई उदेश्य नहीं है.
7. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें-क्या है मामला
मुंबई पुलिस ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लिया है. ये नेता राज्य मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे.
8. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को बजट में बड़ी सौगात, लागू होगी पुरानी पेंशन स्कीम
राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्क्रीम लागू किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम की सौगात दे दी. CM भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसकी घोषणा की. एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त 3 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.
9. IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, ऑस्ट्रेलिया मेजबानी करने को तैयार
भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज की शुरुआत हो सकती है. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा सकती है क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज की मेजबानी करने की पेशकश की है. सीए ने कहा है कि इस सीरीज में वह खुद को तीसरी टीम के रूप में शामिल कर सकती है.
10. रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन्स का बढ़ा इंतजार, जानें कब रिलीज होगी 'मिशन मजनू'
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनू' 10 जून 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस साल 13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया गया था.