कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (XVI) का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया, भारतीय क्रिकेट रिषभ पंत का इलाज BCCI की देखरेख में मुंबई में होगा... ऐसी ही TOP 10 ख़बरों के लिए यहां देखें...
1- कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का निधन
Benedict XVI Death: कैथलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें (XVI) का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया, वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.
2- BJP-RSS मेरे लिए गुरू की तरह - राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat jodo yatra) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस के नेता उनके गुरू की तरह हैं. बीजेपी नेताओं ने उन्हें सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए ?
3- 'राहुल गांधी BJP, RSS को गुरु मानते हैं तो नागपुर जाकर सिर झुकाएं-सरमा
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राहुल BJP-RSS को गुरू मानते हैं तो नागपुर जाकर सिर झुकाएं, वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल को बीजेपी से सीखना चाहिए कि विपक्ष की जिम्मेदारी कैसे निभाई जाती है?
4- अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, बोले- भारत-चीन सीमा की कोई फिक्र नहीं...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बेंगलुरु (Bengalurur) में शनिवार को सुरक्षाबलों की सराहना की. अमित शाह ने कहा कि उन्हें भारत-चीन सीमा की कोई फिक्र नहीं क्योंकि कोई भी देश की एक इंच जमीन नहीं ले सकता.
5- जीतनराम मांझी ने की शराबबंदी में ढील देने की मांग, नीतीश कुमार ने किया पलटवार
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी कानून में ढील देनी चाहिए और गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए, जिस पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए हैं. नीतीश ने कहा कि ये सर्वसम्मति से लागू की गई शराबबंदी थी.
6- सीएम भूपेश बघेल ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा-ऐसा कम ही देखने को मिलता है...
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी की तारीफ की है. बघेल ने कहा कि मुझे शनिवार को पीएम ने मिलना था, लेकिन उनकी मां के निधन की वजह से किसी और दिन का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने तय दिन पर ही मीटिंग की. बघेल ने कहा कि ऐसे उदाहरण कम मिलते हैं.
7- नए साल में बदल जाएगा Twitter, एलन मस्क ने कर दिया बड़ा ऐलान
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने ऐलान किया कि 2023 में एक नया जेस्चर-बेस्ड नेविगेशन आ रहा है, जो यूजर्स को रिकॉमेंडेड ट्वीट्स (tweets), ट्रेंड्स (trends) और टॉपिक्स (Topics) पर ले जाने के लिए साइड स्वाइप (side swipe) करने की अनुमति देगा.
8- BCCI की निगरानी में होगा Pant के लिगामेंट का इलाज, मेडिकल टीम ने लिया फैसला
ऋषभ पंत, जिनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया था का इलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में मुंबई में किया जाएगा. बीसीसीआई के डॉक्टरों के एक पैनल ने देहरादून में पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया.
9- Tunisha Sharma Death Case: Sheezan Khan को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की हिरासत
तुनिषा शर्मा के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वसई कोर्ट ने शीजान की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
10- Happy New Year 2023: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़
पूरी दुनिया कर रही 2023 के आगाज की तैयारी... भारत में मनाली से लेकर वैष्णों देवी में दिख रहा पर्यटकों का तांता... न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हिल स्टेशन सजे-धजे दिख रहे...