1. बम धमाके से दहला जम्मू का नरवाल इलाका
जम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो ब्लास्ट हुए. जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इस ब्लास्ट में 7 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है.
2. बम की धमकी के बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट डायवर्ट
रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को बम की धमकी के बाद आज तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. विमान को गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर सुबह सवा चार बजे उतरना था.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव,दहशत में यात्री
3. 'दुनिया जब भी संकट में होगी...निगाहें भारत पर होंगी'
लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर एक संदेश देने की आवश्यकता है कि दुनिया जब भी संकट में होगी, मानवता के ऊपर कोई खतरा आएगा, उस वक्त आशा भरी निगाहें भारत की ओर होंगी.
4. बागेश्वर धाम पर उपजे विवाद में विजयवर्गीय की एंट्री
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि जावरा दरगाह में लोग जमीन पर लोटते, पीटते हैं, लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता.
5. LAC पर चीन से टकराव जारी, अभ्यास करेगी वायुसेना
चीन की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना LAC के पास 'अभ्यास प्रलय' आयोजित करेगी. इस अभ्यास में परिवहन और अन्य विमानों के साथ-साथ राफेल और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों सहित वायु सेना की प्रमुख लड़ाकू हथियार दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: गहलोत-पायलट को शशि थरूर की सलाह, 'हर राजनीतिक दल में गुटबाजी होती है, लेकिन... '
6. राम रहीम पैरोल पर फिर आया जेल से बाहर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर से जेल से बाहर आ गया है. शनिवार को गुरमीत राम रहीम सिंह को फिर से पैरोल मिल गई है. गुरमीत सिंह को तीन महीने में दूसरी बार पैरोल मिली है.
7. हरिद्वार में सात मस्जिदों पर लगा जुर्माना
उत्तराखंड के हरिद्वार प्रशासन ने 7 मस्जिदों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर जुर्माना लगाया है. प्रशासन ने कहा कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था.
8. जेल में बंद आतंकी मक्की ने छेड़ा कश्मीर राग
जेल में बंद आतंकी अब्दुल रहमान मक्की ने कश्मीर राग अलापा है. आतंकी मक्की ने वीडियो जारी कर कहा है कि कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा है. बता दें कि मक्की को हाल ही में ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल किया गया है.
9. 'नोरा चाहती थी मैं जैकलीन को छोड़ दूं...'
जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी नई चिट्ठी में कहा है कि मैं और जैकलीन फर्नांडीज दोनों गंभीर रिश्ते में थे. लेकिन, इस रिश्ते से नोरा फतेही जलती थी. हमेशा जैकलीन के खिलाफ मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी.
10. भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ढेर
रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रनों पर ऑलआउट हो गई है. मेहमान टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 36 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.