1. महाराष्ट्र: शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल
महाराष्ट्र में शिंदे (Eknath Shinde) सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल हो सकता है. सोमवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. उनके दिल्ली दौरे के बाद से कैबिनेट विस्तार 15 अगस्त से पहले होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. संभावना जताई जा रही है कि इस मंत्रिमंडल में 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं.
2. BJP बनाम CM नीतीश की जंग गहराई, टूटेगा गठबंधन?
बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और BJP का गठबंधन जल्द ही टूटने वाला है. खबर है कि JDU जल्द ही गठबंधन सहयोगी BJP से अलग होने की घोषणा कर सकती हैं और महागठबंधन का हाथ थाम सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार RJD, वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ एक वैकल्पिक सरकार बनाने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shrikant Tyagi Case: कब सरेंडर करेगा 'गालीबाज' श्रीकांत त्यागी? कोर्ट से बड़ा झटका
3. 10 अगस्त को सरेंडर करेगा 'गालीबाज' श्रीकांत, कोर्ट से झटका
नोएडा (Noida society) की एक सोसायटी में महिला से गुंडागर्दी करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्धनगर के CJM की अदालत में सरेंडर के लिए आवेदन किया था. कोर्ट ने आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.
4. PM मोदी ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति को दी भावभीनी विदाई
राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनकी जमकर प्रशंसा की. इस दौरान पीएम ने उप राष्ट्रपति के वन लाइनर का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि आपके वन लाइनर के बाद कुछ करने की जरूरत ही नहीं रह जाती थी.
5. संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मुंबई की एक विशेष अदालत ने पात्रा चॉल मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, अदालत ने उनके प्रति थोड़ी नरमी बरती है. अदालत ने उनको जुडिशल कस्टडी में घर का खाना देने की अनुमति दी है.
6. UP: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कोर्ट में पेश, एक साल की सजा
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने अवैध असलहा रखने के मामले में एक साल की कारावास सजा सुनाई है. इसके साथ ही 1500 रुपए जुर्माना लगाया है. हालांकि, सचान जेल नहीं जाएंगे. उनकी पहले से कोर्ट में बेल एप्लिकेशन भी लगी थी, उस पर कोर्ट ने बांड पर जमानत भी दे दी है.
7. फ्री में सुविधा देने के खिलाफ देश में बनाया जा रहा माहौल: केजरीवाल
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जनता को फ्री में सुविधा देने के खिलाफ देश में एक माहौल बनाया जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस देश में फ्री एजुकेशन के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा माहौल बनाया जा रहा जैसे कि आम लोगों को फ्री बिजली और पानी देना जुर्म है.
8. हिमाचल: चंबा में फटा बादल तो किन्नौर में लैंडस्लाइड से NH-5 बंद
हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. किन्नौर से लैंडस्लाइड का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें अचानक पहाड़ से चट्टानों की बौछार होने लगती है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. चट्टानों के सड़क पर गिरने से नेशनल हाईवे-05 ब्लाक हो गया है.
9. फलिस्तीनी-इजरायल के बीच बरसीं मिसाइलें, 51 लोगों की मौत
इजरायल की रक्षा सेना का ने कहा है कि हाल ही में हुई इजरायल-फलिस्तीन के बीच गाजा पट्टी पर हुई लड़ाई में कम से कम 51 लोग मारे गए हैं. इनमें 24 जिहादी आतंकवादी संगठन के हैं. टाइम्स ऑफ इजरायल ने मंत्रालय के अनुसार बताया कि गाजा की तरफ से आए रॉकेट में 16 मासूम लोगों की जान गई.
10. CWG: सिंधु और लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के अलावा शटलर लक्ष्य सेन ने भी बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में ये 57वां मेडल है.