TOP 10 News: देश-दुनिया-बिजनेस-खेल-मनोरंजन से जुड़ी सोमवार की हर बड़ी खबर, देखें सिर्फ 2 मिनट में-
1-नेशनल हेराल्ड केस: ED के सामने राहुल गांधी से दूसरे राउंड की पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी एक बार फिर ईडी दफ्तर में हैं. बता दें कि सोमवार को पहले राउंड में उनसे तीन घंटे की पूछताछ हुई है. इसके बाद उन्होंने लंच ब्रेक लिया था जिसमें वे मां सोनिया गांधी से भी अस्पताल में मिलकर आए थे.
2-नूपुर के खिलाफ हिंसा करने वालों को नीतीश कुमार की दो टूक
पैगंबर मोहम्मद पर जारी बवाल के खिलाफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सवाल खड़े किए हैं. नीतिश ने कहा,"जब बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ एक्शन तो ले ही लिया था. नूपुर शर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है. उसके बावजूद भी अगर कोई बात हो रही है तो उस पर ध्यान देने की जरूरत है. कुछ लोग जानबूझकर आपस में झगड़ा कराना चाहते हैं. "
3-भड़काऊ भाषण मामले में अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को राहत
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और BJP सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देने की मांग वाली याचिका सोमवार को खारिज कर दी. दरअसल, CPIM नेता वृंदा करात ने CAA प्रोटेस्ट के दौरान की गई नेताओं की टिप्पणी को लेकर FIR की मांग की थी.
4-सत्येंद्र जैन को झटका, फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एक और बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैन को गिरफ्तार किया है.
5-राज्यपाल की जगह CM होंगी स्टेट यूनिवर्सिटीज की वाइस चांसलर
पश्चिम बंगाल में अब सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर राज्यपाल जगदीप धनखड़ नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी. इसके लिए विधानसभा ने एक विधेयक पारित कर दिया है.
ये भी पढ़ें| Ranchi Violence Update: 11 हजार आरोपी, 28 FIR और 31 नामजद...रांची में हुए बवाल के बाद एक्शन में सरकार
6- UP पुलिस को नंबर-1 बनाने में लगे CM योगी, इजराइल करेगा मदद!
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम अपनी पुलिस को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसमें इजराइल हमें सहयोग कर सकता है. इसी कड़ी में CM योगी ने इजराइल के राजदूत से भी मुलाकात की.
7- पैगंबर पर टिप्पणी हमारे लिए मसला नहीं, भारत का आंतरिक मामला: बांग्लादेश
'पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी हमारे लिए मसला नहीं, ये भारत का आंतरिक मामला है.' पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश ने ये टिप्पणी ऐसे वक्त पर की है जब सऊदी अरब, ईरान समेत कई देश इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
8- गिरावट का सोमवार, शेयर बाजार में आया भूचाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट का भूचाल आ गया. Sensex -1456 अंक गिरकर 52,846 पर क्लोज हुआ हुआ. जबकि Nifty 427 अंक गिरकर 15774 पर बंद हुआ.
9- IPL Media Rights: टीवी और डिजिटल राइट्स 44 हजार करोड़ में बिके
इंडियन प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गए हैं. 2023 से लेकर 2027 तक के लिए ये राइट्स दो अलग-अलग कंपनियों ने 44,075 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के टीवी राइट्स सोनी के पास और डिजिटल राइट्स वायकॉम (रिलायंस) के पास गए हैं.
10- मुनव्वर फारूकी को जमकर किया जा रहा ट्रोल
लॉकअप शो के विनर मुनव्वर फारूकी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा और ट्विटर पर लिखा था, डियर जस्टिन बीबर, मैं पूरी तरह समझ सकता हूं, भारत में भी राइट साइड ठीक से काम नहीं कर रहा...इसी यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि अगर राइट विंग ठीक से काम करता तो तुम जेल से बाहर न आते.