दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी में हर तीसरे बच्चे को अस्थमा की शिकायत है. इसके साथ ही अदालत ने कहा वन विभाग और अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स नीचे आए.
जस्टिस जसमीत सिंह ने 2021 की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, एक रिसर्च के अनुसार दिल्ली में हर तीसरे बच्चे को अस्थमा है.
कोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को आदेश दिया कि वे प्रदूषण कम करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएं वरना इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा और कार्यवाही की जाएगी.
अदालत के मुताबिक साफ हवा में सांस लेना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. वन विभाग के प्रधान सचिव को आदेश दिया गया कि वो रिज भूमि से अतिक्रमण हटाकर, पेड़ लगाने की दिशा में काम करें.
ED Summons: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर किया वार, गोपाल राय ने दिया जवाब