EVM पर विपक्षी पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे तमाम तरह के आरोपों को चुनाव आयोग ने एक सिरे से खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को न तो किसी ओटीपी से अनलॉक किया जा सकता है और न ही किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने बताया कि ईवीएम को लेकर गलत खबरें चलाई गई हैं. यह एक स्टैंड अलोन सिस्टम है, जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईवीएम को लेकर गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है. मानहानि का केस भी दर्ज किया गया है.
बता दें कि मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मुकमा दर्ज करने के बाद ईवीएम को लेकर देश में एक बार फिर घमासान मचा हुआ है. ईवीएम के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने आ गए हैं.
रविवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम का मामला उठाया और कहा है कि भारत में ईवीएम एक 'ब्लैक बॉक्स' है, जिसकी जांच की इजाजत किसी को भी नहीं है.
इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर ईवीएम के इंसानों और AI के जरिये हैक होने की संभावना जताते हुए इसे खत्म करने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें- Delhi water crisis: बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन, छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में पथराव