EVM-VVPAT Verification: EVM-VVPAT वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी कि 24 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारी को कोर्ट ने बुलाया है. अदालत EVMs की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ सवाल पूछना चाहती है. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने बुधवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी को कुछ सवालों के जवाब देने के लिए दोपहर 2 बजे अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा है.
चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए डाले गए वोटों के साथ सभी वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चियों का मिलान करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.
कोर्ट ने आयोग से कहा कि 'हम इस मामले में कुछ स्पष्टिकरण चाहते हैं. तथ्यों के आधार पर हमें एक ही जैसी बात करनी चाहिए. आप अपने अधिकारी को दो बजे बुलाइये.'
बीती 18 अप्रैल को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने 5 घंटे वकीलों और चुनाव आयोग की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था.
इसे भी पढ़ें- PM Modi: 'कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी- जिंदगी के बाद भी', पीएम मोदी का पित्रोदा के बयान पर हमला