Exit Poll 2024: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पत्र लिखा है. आयोग ने पत्र लिखकर गृह मंत्री अमित शाह के 150 कलेक्टर (डीएम) से फोन पर बात करने वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है. आयोग ने 2 जून की शाम तक का समय जयराम रमेश को दिया है. बता दें कि शनिवार को मतगणना वाले दिन जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि मतगणना से पहले गृह मंत्री सभी जिलाधिकारियों और कलेक्टर से संपर्क कर रहे हैं.
आयोग ने लिखा, 'आप अपनी बातों का प्रमाण सहित उत्तर हमारे पास भेजें, क्योंकि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. आप सभी तथ्यों के साथ 2 जून शाम सात बजे तक अपना जवाब आयोग के पास भेजें, ताकि समुचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.'
इसे भी पढ़ें- INDIA Bloc Meeting: दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, मतगणना की समीक्षा के लिए पहुंचे ये दिग्गज नेता