लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा. INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है. 4 जून को मोदी का एग्जिट होना तय है."
जयराम रमेश के दावों पर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, "लोग दिन में सपने देखते हैं, उस पर कोई पाबंदी नहीं है...ये जमीन पर काम करें, जनता का विश्वास जीतें और मोदी जी की आलोचना करना बंद करें...".
इसे भी पढ़ें- Sanjay Singh Vs Giriraj Singh: EXIT Poll पर भिड़ गए दो 'सिंह' ; BJP दफ्तर में तैयार हुआ एग्जिट पोल ?