Kempegowda International Airport: कर्नाटक का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. पिछले दिनों फ्लाइट में एक महिला यात्री के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद अब यहां भारी संख्या में विदेशी जानवरों को पकड़ा गया है. बता दें Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने ये कार्रवाई एक गुप्त सुचना के आधार पर की . DRI की तरफ बताया गया कि 22 जनवरी को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकाक से एक महिला सहित अन्य 3 यात्रियों एयरपोर्ट पर रोका (3 other passengers including a woman stopped at the airport) गया था. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मदद से 18 विदेशी जानवरों को जब्त किया (18 exotic animals confiscated) गया. जब्त किये गए जानवरों में 4 बन्दर और 14 सांप (4 monkeys and 14 snakes) शामिल थे. इन सभी जानवरों को बैग में छिपाकर भारत लाया गया था