What is Alien and UFO: दुनिया में लंबे वक्त से एलियंस के बारे में रहस्य बना हुआ है. कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि एलियंस होते हैं और वो कई बार पृथ्वी की सैर भी कर चुके हैं. मेक्सिको की संसद में दिखाए गए दो एलियन के शवों को लेकर यही दावा किया जा रहा है कि एक यूएफओ दुर्घटना के बाद ये दोनों पृथ्वी पर मारे गए और ये घटना करीब एक हजार साल पुरानी है. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठता है कि आखिर एलियन और यूएफओ होता क्या है ?
क्या होते हैं एलियन
सबसे पहले बात ‘एलियन’ शब्द की करते हैं, जिसका मतलब दूसरे ग्रह का निवासी या परग्रहवासी होता है. मतलब जो प्राणी पृथ्वी से बाहर रहते हैं, वे सभी जीव हमारे लिए एलियन हैं और पृथ्वी के जीव-जंतु दूसरे ग्रहों के प्राणियों के लिए एलियन है.
यहां भी क्लिक करें: Alien Bodies: मेक्सिको की संसद में रखी गईं एलियंस की लाशें, वीडियो देख लोग हैरान
क्या होता है यूएफओ ?
जब भी एलियंस का जिक्र होता है. तो अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट यानी यूएफओ (UFO) की खूब चर्चा होने लगती है. यूएफओ का मतलब- हवा में उड़ने वाली एक ऐसी चीज जिसकी पहचान तय नहीं है और जिसके बारे में ज़्यादा जानकारी भी मौजूद नहीं है. हिंदी भाषा में इसे उड़न तश्तरी भी कहते हैं.