ग्वालियर से बिहार आई ट्रेन(train) की एक बोगी के अंदर शराब की जांच के दौरान झोले में विस्फोटक(Explosive) मिला है. सीवान स्टेशन (Siwan Station)पर ट्रेन के अंदर शराब को लेकर जांच चल रही थी इस दौरान टीम में शामिल सिपाही को लावारिस झोले में विस्फोटक का अनुमान नहीं था तो उसने झोला GRP थाने में रख दिया. थानाध्यक्ष ने झोले के अंदर विस्फोटक देखा तो रेल ADG को सूचना दी. बम निरोधक दस्ते(bomb disposal squad) ने पहुंचकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है. आधी रात इस घटनाक्रम से सीवान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई.
ये भी देखे:मुंबई में राज ठाकरे की विशाल रैली, बोले- नहीं बनने दूंगा दूसरा हाजी अली
भगदड़ से बचने के लिए यात्रियों को नहीं दी जानकारी
जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार(sudhir kumar) ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और वह सुरक्षित तरीके से सामग्री को निकालकर ले जाने में कामयाब रहा. स्टेशन पर आम यात्रियों को आसपास नहीं आने दिया गया था और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी ताकि भगदड़ जैसी स्थिति न बने.
ये भी पढ़े:कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक