Facebook Blue Verified Subscription: ट्विटर की तरह अब फेसबुक (Facebook) भी अपने ग्राहकों के लिए वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन सर्विस (Verified Subscription) लाया है. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसकी घोषणा एक फेसबुक पोस्ट के जरिये की है. मार्क जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड (Meta Verified) शुरू कर रहे हैं, जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है. इसके लिए ग्राहकों को अब ब्लू टिक सर्विस के लिए फेसबुक को पैसे देने होंगे. मेटा वेरिफाइड सर्विस का ऐलान करते हुए जुकरबर्ग ने बताया कि एक यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डॉलर यानी 992.36 रुपये प्रति माह और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर यानी 1240.65 रुपये प्रति माह चुकाने होंगे.
फिलहाल इस सर्विस की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य देशों के लिए भी यह सेवा शुरू होगी. हालांकि भारत में यह सेवा कब शुरु की आएगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.