Kuwait अग्निकांड के बीच एक नाम जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है वो है केजी अब्राहम. केजी उस NBTC कंपनी के पार्टनर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जिसमें काम करने वाले 40 से ज्यादा भारतीय मजदूरों की जलकर मौत हो गई.
दरअसल, केजी अब्राहम ने प्रोड्यूसर के तौर पर भारत में एक फिल्म का निर्माण किया था. 'आदुजीवितमः द गोट लाइफ' नाम की ये फिल्म मलयाली श्रमिकों की कहानी पर आधारित है, जो रोजगार की तलाश में, अरब देशों में जाते हैं और वहां कठिनाइयों का सामना करते हैं. उनकी इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए का बिजनेस भी किया था.
लेकिन फिल्म रिलीज के कुछ महीनों बाद केजी अब्राहम की ही कंपनी पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने अपने मजदूरों को ठूंस-ठूंसकर एक बिल्डिंग में रहने को मजबूर किया था.
ये भी पढ़ें: Kuwait Fire: 40 से ज्यादा भारतीयों के शवों को लेकर कुवैत से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा विमान