ठाणे (Thane) पुलिस (Police) ने आज वागले एस्टेट यूनिट -5 से एक नकली करेंसी रैकेट (Fake Currency) का भंडाफोड़ किया है.पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो गिरफ्तारी भी की है.गिरफ्तार (Arrested) लोगों के पास से पुलिस ने आठ करोड़ के नकली नोट बरामद भी किए हैं.
ये भी देखें: न्यूयॉर्क टाइम्स में पैसे देकर छपवाई खबर, सुकेश ने लगाए सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप
खुफिया जांच में पुलिस ने गायमुख क्षेत्र के पास आरोपियों को पकड़ा है.पुलिस ने कब्जे वाले रूपयों में 2000 के नोट के 400 बंडल बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि ये मामला कसारवडावली थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है.
ये भी देखें: पालघर जिले में बस डिपो की दीवार गिरने से गई मासूम की जान, वीडियो हुआ वायरल