Fake News: NEET PG 2024 की नई तारीखों को लेकर झांसे में न आएं, देखें WARNING!

Updated : Jul 04, 2024 10:42
|
Editorji News Desk

NEET PG 2024 Fake News: नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को नई डेट्स रिलीज होने का इंतजार है. लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं और परीक्षा की तारीखें जारी होने की फेक न्यूज फैला रहे हैं. गलत और जाली नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जा रहे हैं, जिनमें परीक्षा तारीख रिलीज होने की खबर दी जा रही है. 

NBE ने किया सावधान!
इसपर NBE यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस का कहना है कि ऐसी किसी भी झूठी खबर के झांसे में न आएं. नीट पीजी की परीक्षा होम मिनिस्ट्री की निगरानी में होगी. NBE के हर नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कैंडिडेट को सीधे नोटिस तक पहुंचा दिया जाता है. इसलिए फेक न्यूज से सावधान रहें. 

NBE ने नोटिस में लिखा- 
इस बारे में जारी नोटिस में एनबीई ने लिखा है कि, हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ शरारती तत्व झूठे नोटिस, ईमेल, एसएमएस और दूसरे कंटेंट सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर रहे हैं, इनमें एनबीईएमएस का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है.

नोटिस में आगे लिखा है कि इन फेक नोटिस में नीट पीजी 2024 के नये रिवाइज्ड शेड्यूल के संबंध में जानकारी दी जा रही है जो पूरी तरह गलत है. नेशनल बोर्ड ने ये भी कहा कि जुलाई 2020 से एनबीई द्वारा जारी किए गए हर नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर कैंडिडेट को सीधे नोटिस तक पहुंचा दिया जाता है.

उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फेक नोटिस के फेर में न आएं और ऐसे किसी जाली नोटिस में न फंसें, इससे उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं पहुंचेगा.

e-mail आए तो हो जाएं सावधान
एनबीईएमएस ने ये भी कहा कि वे कभी किसी कैंडिडेट को ईमेल या एसएमएस नहीं भेजते हैं जिसमें अच्छे अंक सिक्योर करने की खबर दी गई हो. ईमेल-एसएमएस, मैसेज आदि या सोशल मीडिया पर कोई जानकारी मिले तो सावधान हो जाएं. एनबीईएमएस के नाम पर जो जानकारी मिल रही है, उसे क्रॉसचेक जरूर कर लें.

ये भी देखें: Delhi University में LLB की परीक्षाएं स्थगित, आज से ही होना था एग्जाम 

Fake news

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?