Kuno National Park: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका (south africa) से 12 चीतों का दूसरा जत्था (second batch of 12 cheetahs) आने को तैयार है. ये सभी चीते 18 फरवरी (February 18) को भारत पहुचंगे. भारत में विदेश से आए चीतों को बसाए जाने की प्रक्रिया का ये दूसरा चरण है. इस परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि 12 चीतों में 7 नर व 5 मादा (7 male and 5 female out of 12 cheetahs) शामिल हैं.
IT Raid: BBC दफ्तर में आयकर छापों पर अखिलेश यादव बोले- ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा
इन सभी चीतों को भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान से हजारों मील की दूरी तय कर ये सभी चीते अपने नए आशियाने में शनिवार को पहुंचेंगे. इन सभी चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में अलग से 10 बड़े बाड़े (10 separate enclosures in Kuno National Park) बनाए गए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से केएनपी में आठ चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था.