Munawwar Rana passes away: उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में रविवार देर रात आखिली सांस ली. खबर है कि राना का निधान दिल का दौरा पड़ने से हुआ है.
'जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है'
उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है. बता दें कि मां पर शायरी लिखने के लिए मुनव्वर राना की एक अलग पहचान थी. वे देश और दुनिया के सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर हो कर बोलने के लिए जाने जाते थे.