Farmer Protest In Punjab : किसानों के आंदोलन से 90 मेल एक्सप्रेस और 150 लोकल ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

Updated : Sep 30, 2023 11:05
|
Editorji News Desk

Farmer Protest In Punjab : पंजाब में मुआवजा, MSP और कर्ज माफी को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Aandolan) शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है. किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर धरने पर बैठे हुए हैं. रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद कई रूट्स पर रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर किसानों ने 8 घंटे जाम लगाए रखा.

बताया जा रहा है कि इस दौरान 90 मेल एक्सप्रेस और 150 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं. इतना ही नहीं, रेल सेवा रद्द होने से दिल्ली, अमृतसह, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना मोगा से आने और जाने वाले यात्री भी परेशान हैं.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को दूसरे दिन, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया.

बता दें कि किसान विभिन्न मांगों को लेकर फिरोजाबाद मंडल के 14 और अंबाला मंडल के चार स्थानों पर धरना दे रहे हैं. आज किसानों के धरने का आखिरी दिन है.

उधर, ट्रेनों के रद्द होने पर परेशान यात्रियों ने भी विरोध जताया. अधिकारियों से शिकायत की गई. हालांकि रेलवे को समझाया बुझाया. इसके बाद यात्री शांत हो गए.

किसानों की प्रमुख मांगें

  • बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा.
  • एमएसपी की गारंटी कानून.
  • किसान मजदूर ऋण मुक्ति.
  • मनरेगा और नशा समेत अन्य कई मुद्दे हैं.

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग

6 जोड़ी ट्रेनों में 22 कोच बढ़ाए जाएंगे

इसके अलावा ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है. रेलेव ने बतयाा कि छह जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 22 कोच बढ़ाए जा रहे हैं. यह कोच अस्थायी होंगे. वहीं, जल्द ही विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए चलेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, उदयपुर सिटी-खुजराहो एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में 5 से 26 अक्टूबर, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस के मध्य दो ट्रेनों में एक से 28 अक्टूबर तक एसी व स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे.

 

Farmer Protest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?