Farmer Protest In Punjab : पंजाब में मुआवजा, MSP और कर्ज माफी को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Aandolan) शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है. किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर धरने पर बैठे हुए हैं. रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद कई रूट्स पर रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर किसानों ने 8 घंटे जाम लगाए रखा.
बताया जा रहा है कि इस दौरान 90 मेल एक्सप्रेस और 150 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों का चक्का जाम होने के कारण सैकड़ों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर फंस गए हैं. इतना ही नहीं, रेल सेवा रद्द होने से दिल्ली, अमृतसह, चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना मोगा से आने और जाने वाले यात्री भी परेशान हैं.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस को दूसरे दिन, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया.
बता दें कि किसान विभिन्न मांगों को लेकर फिरोजाबाद मंडल के 14 और अंबाला मंडल के चार स्थानों पर धरना दे रहे हैं. आज किसानों के धरने का आखिरी दिन है.
उधर, ट्रेनों के रद्द होने पर परेशान यात्रियों ने भी विरोध जताया. अधिकारियों से शिकायत की गई. हालांकि रेलवे को समझाया बुझाया. इसके बाद यात्री शांत हो गए.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: पंजाब में किसानों का 'रेल रोको' प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग
इसके अलावा ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है. रेलेव ने बतयाा कि छह जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 22 कोच बढ़ाए जा रहे हैं. यह कोच अस्थायी होंगे. वहीं, जल्द ही विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों के लिए चलेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, उदयपुर सिटी-खुजराहो एक्सप्रेस में एक से 31 अक्टूबर, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में 5 से 26 अक्टूबर, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस के मध्य दो ट्रेनों में एक से 28 अक्टूबर तक एसी व स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे.