Flying Kites on Shambhu Border: किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के बीच शंभु बॉर्डर पर हो रही पतंगबाजी खूब सुर्खियों में है. दरअसल, शंभू बॉर्डर पर मंगलवार से ही किसानों का काफिला रुका हुआ है. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ड्रोन (Drone) के जरिये भी किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. ऐसे में किसानों को आगे बढ़ने में ड्रोन बाधा पैदा कर रहे हैं, जिसे गिराने की कोशिश में किसान जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन ने थामी दिल्ली की रफ्तार, राजधानी की सड़कों पर रेंगती दिखी कार
किसानों ने ड्रोन को गिराने के लिए शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है, ताकि ड्रोन को उड़ने नहीं दिया जाए और पतंग की डोर में फंसाकर नीचे गिराया जाए. किसानों ने दावा किया कि जब वे पंजाब क्षेत्र के अंदर खड़े थे तो ड्रोन ने उनपर आंसू गैस के कई गोले गिराए.