किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि, "हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है... हमने 7 नवंबर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया है, अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है."
जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले कि, ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं, हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं, सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे... नहीं तो हमारी मांगें मान लें... हम शांत हैं... अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे... हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा... मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं.''
बता दें कि इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि, "हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें, हम प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए MSP गारंटी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें."
Farmers Protest: 'नहीं पता था कि आपकी ताकतें इस तरह जुल्म करेंगी', किसानों का PM मोदी पर वार