Farmers Protest 2.0: किसान संगठन के पदाधिकारियो पर NSA के तहत होगी कार्रवाई, संपत्ति होगी कुर्क

Updated : Feb 23, 2024 06:55
|
Editorji News Desk

Farmers Protest 2.0: अंबाला पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के नाम पर सरकारी व प्राइवेट सम्पत्ति को किए गए नुकसान की भरपाई आंदोलनकारियों से की जाएगी. साथ ही उनके बैंक खाते सीज किए जाएंगे. प्रमुख किसान संगठनों के पदाधिकारियों के खिलाफ NSAके तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. बता दें कि प्रदर्शन स्थल पर बैठे किसान दिल्ली जाना चाहते हैं और पुलिस उन्हें रोकने के लिए कई हथकंडे अपना रही है. इस दौरान कई संपत्तियों को नुकसान हुआ है.

अंबाला पुलिस ने सोशल मीडिया पर नोट लिखा है. जिसमें कहा गया है कि 13 फरवरी 2024 से किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर रामू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स को तोड़ने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं व पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी व हुडदंग बाजी करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की प्रतिदिन कोशिश की जा रही है. इस दौरान उपद्रवीयों द्वारा सरकारी व प्राइवेट सम्पत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया जा चुका है. पुलिस ने बताया है कि आन्दोलनकारियों द्वारा सरकारी व प्राइवेट सम्पत्ति को किये गये नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

अंबाला पुलिस का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले ही इस सम्बन्ध में आमजन को सूचित किया गया था. पुलिस ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 (पीडीपीपी एक्ट 1984) में संशोधन है. जिसमें आन्दोलन के दौरान आन्दोलनकारियों द्वारा सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने व आन्दोलन का आह्वान करने वाले लोगों और उस संगठन के पदाधिकारियों को किसी भी नुकसान के लिये जिम्मेदार माना जाता है.

Farmers Protest 2.0

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?