Farmers Protest 2.0: 13 फरवरी यानी कि आज पंजाब-हरियाणा व आस पास के इलाकों के किसानों का दिल्ली में कूच है. किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरे दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई है. 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए. इस लेकर राजधानी में जगह जगह ट्रैफिक की स्थिति बन गई है.
पुलिस ने रास्तों में कीलें बिछाई हैं. कटीले तार लगाए हैं. बड़े-बड़े बोल्डर व हाईवे पर दीवारें बनाई गई हैं. जेसीबी मशीनों खड़ी की गई हैं, ताकि किसान दिल्ली ना पहुंच सकें. इसका असर यातायात पर पड़ा है. गाजीपुर, टिकरी, शंभू और सिंघु बॉर्डरों पर जाम लगना शुरू हो गया है.
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. वहीं, दिल्ली- नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर भी भारी जाम लगा है. सैकड़ों गाड़ियां जाम के झाम में फंसी हैं. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर तो हाईवे के दोनों तरफ जाम लगा हुआ है.
बता दें कि किसानों ने हरियाणा के फतेहगढ़ साहिब से सुबह 10 बजे आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा, यूपी, पंजाब और आस पास के इलाकों से किसान 13 फरवरी यानी कि आज दिल्ली आ रहे हैं. इसके मद्देनजर पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1,3 और 4 को प्रवेश और निकास के लिए सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा.
उधर, स्कूलों पर भी किसान आंदोलन का असर पड़ा है. नोएडा में कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. हालांकि स्कूलों में इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: 'पंजाब-हरियाणा को कश्मीर बना दिया...', किसान नेता सरवन सिंह ने क्यों कही ये बात?