Farmers Protest 2.0: 13 फरवरी को किसान राजधानी दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली के आठ मेट्रो स्टेशनों के एक या फिर एक से ज्यादा गेटों को बंद कर दिया गया है. हालांकि स्टेशन बंद नहीं है. यहां पर यात्रियों की आवाजाही रहेगी. इसके साथ ही पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर ताला लगा दिया गया है. लाल किला आम लोगों के लिए बंद किया गया है.
लाल किले के मेन गेट पर कई लेयर की बेरिकेडिंग की गई है. अधिकारियों की मानें तो राजीव चौक, मंडी हाउस, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कई गेट बंद कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, किसान हुए तितर-बितर; देखें Video
बता दें कि किसानों ने हरियाणा के फतेहगढ़ साहिब से सुबह 10 बजे आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा, यूपी, पंजाब और आस पास के इलाकों से किसान 13 फरवरी यानी कि आज दिल्ली आ रहे हैं. इसके मद्देनजर पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1,3 और 4 को प्रवेश और निकास के लिए सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा.
उधर, स्कूलों पर भी किसान आंदोलन का असर पड़ा है. नोएडा में कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. हालांकि स्कूलों में इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.