हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों ने कुछ युवा किसानों द्वारा बुधवार को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड्स की ओर बढ़ने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े. हरियाणा पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे आंसू गैस के गोले छोड़े जिसके बाद युवा किसान बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. बता दें कि पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को अपना ‘‘दिल्ली चलो’’ मार्च फिर से शुरू किया.
सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास MSP पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद किसानों ने आंदोलन फिर से शुरू किया है. हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था. इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी. किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कृषि कर्ज माफी समेत अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.
Farmers' Protest 2.0 'हम आगे भी किसानों से बातचीत के लिए तैयार' बोले कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा