Farmers Protest: दिल्ली में किसानों आंदोलन के चलते सड़कों पर त्राहिमाम मचा हुआ है. बॉर्डर सील होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. प्रदर्शन और सुरक्षा के बीच दिल्ली की जनता को सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई पड़ी.
ट्रैफिक प्रबंधकों के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद और अन्य एनसीआर के इलाकों से दिल्ली आने वाले लोगों को भयानक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रैफिक पुलिस ने DND फ्लाईओवर को लेकर अलर्ट किया है. डीएनडी फ्लाईओवर पर सुरक्षा बढ़ाने की वजह से भीषण जाम लग गया है. नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों से अपील है कि वो चिल्ला बॉर्डर से होकर दिल्ली जा सकते हैं.