Farmers Protest: कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर किसान दिल्ली कूच पर अड़ गए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अलग रणनीति बनाई है. किसान अब ट्रेन, बस और हवाई मार्ग से दिल्ली में आएंगे...और उसके बाद राजधानी में धरना देंगे.
10 मार्च को रेल रोको आंदोलन
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया, '...हमारा दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम जस का तस है, हम उससे पीछे नहीं हटे हैं। तय हुआ है कि हम बॉर्डर पर अपनी ताकत बढ़ाएंगे. 6 मार्च को किसान पूरे देश से ट्रेन, बस, हवाई मार्ग से (दिल्ली) आएंगे और हम देखेंगे कि सरकार उन्हें वहां बैठने की इजाजत देगी या नहीं. 10 मार्च को हम 12 बजे से देशभर में 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन करेंगे...'
ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Rally: पटना की रैली में तेजस्वी का बीजेपी पर हमला, कहा- वाशिंग मशीन के साथ बनी डस्टबिन